सनी देओल इनदिनों अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म गदर 2 की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में तारा सिंह का किरदार निभा रहे एक्टर फिलहाल अहमदनगर में शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो गया है. वीडियो में वो एक बैलगाड़ी वाले से बात करते नजर आ रहे हैं. उनकी बातचीत ही बेहद मजेदार तरीके से होती है. दरअसल वो शख्स शुरुआत में उन्हें पहचान नहीं पाया.
सनी देओल ने शेयर किया वीडियो
वीडियो की शुरुआत में गदर 2 की टीम एक बैलगाड़ी वाले को रोकते हैं. वो उनसे उनके हालचाल पूछते हैं और गाड़ी में क्या है पूछते हैं. इसके बाद सनी देओल उनसे हाथ मिलाते हैं. इसके बाद वो शख्स कहता है कि, 'सर आप सनी देओल जैसे लगते हैं' जिसे सुनकर सनी देओल हंसने लगते हैं और बैलगाड़ी वाले के मुंह से निकलता है- अरे बाप रे...
सनी देओल को सामने देखकर हैरान हुआ शख्स
सनी देओल को सामने देखकर वो शख्स हैरान रह जाता है. इसके बाद वो सनी देओल से कहता है कि, हम आपके और आपके पिताजी धर्मेंद्र के वीडियो देखते हैं. सनी देओल कहते हैं कि ये जगह देखकर उन्हें अपने गांव की याद गई. सनी देओल उनसे मुस्कुराकर कुछ देर बातें करते हैं. सनी देओल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- गदर शूटिंग के दौरान अहमदनगर में.
तारा सिंह जी को पहचान लिया
इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, सनी देओल सर सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. एक और यूजर ने लिखा, आदमी बोला आप सनी देओल जैसे लगते हो. एक ने लिखा, गदर 2 का ही इंतजार है सर. एक और यूजर ने लिखा, वाह सर. मैं भी आया था शूटिंग में इंदौर, फिजिकल एकेडमी से सर. एक यूजर ने लिखा, जनाब तारा सिंह जी को पहचान लिया. एक यूजर ने लिखा, सनी सर आपको गांव गावं में लोग पहचानते हैं.
इस साल रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि गदर 2 इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी. फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा भी खास रोल में नजर आयेंगे. फिल्म के दो पोस्टर जारी कर दिये गये हैं.