Gadar 2 Viral Video: अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी गदर एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया था. मूवी उस समय ब्लाकबस्टर रही थी. इसके गाने हो या फिर डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर छाये हुए हैं. अब जल्द ही सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 रिलीज होगी. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब तारा सिंह और सकीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. , वीडियो को देख फैंस दोनों को दादा-दादी कह रहे हैं.
सनी देओल और अमीषा पटेल का वीडियो वायरल
दरअसल सनी देओल और अमीषा पटेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों जी सिने अवॉर्ड्स फंक्शन में पहुंचे थे. अमीषा गोल्डन लहंगा-चोली में बेहद खूबसूरत दिखी. दूसरी तरफ एक्टर व्हाइट शर्ट, ब्लू जींस, जैकेट और पगड़ी में हैंडसम लगे. लेकिन ट्रोलर्स को स्टार्स का ये लुक बिल्कुल पंसद नहीं आया और उन्होंने दोनों को निशाने पर ले लिया. वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक यूजर ने लिखा, ''दोनों अब दादा-दादी वाली वाइब्स दे रहे हैं''. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''इनके चेहरे पर बुढ़ापा दिख रहा है''.
'गदर 2' में होगा कौन-कौन?
सूत्र की मानें तो फिल्म में गाना एक महत्वपूर्ण बिंदु पर आएगा और जहां यह पुरानी यादों को ताजा करेगा. वहीं यह कहानी को एक नयी दिशा में भी ले जाएगा. आपको याद होगा कि गदर में इस गाने के दो वर्जन थे, जिसे सनी देओल और अमीषा पटेल पर फिल्माया गया था. अब गदर 2 में ये गाना रिक्रिएट होकर कैसा बनेगा, ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा. बता दें कि 11 अगस्त को रिलीज हो रहे फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वधावा भी नजर आएंगे.