Enemies of Sunny Deol in Bollywood: बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल (Sunny Deol) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. जिसमें 'गदर', दामिनी', 'घातक', 'घायल' शामिल है. अब एक्टर जल्द ही गदर 2 में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दर्शकों को एक बार फिर थियेटर में मेरा हिन्दुस्तान जिन्दाबाद था, जिन्दाबाद है और जिन्दाबाद रहेगा...की गूंज सुनाई देगी. हालांकि इतने सक्सेसफुल होने के बावजूद सनी पाजी कई बार विवादों का भी हिस्सा रह चुके हैं. आज हम आपको उन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे, जिससे सनी देओल का 36 का आंकड़ा है. नफरत इतनी है कि कोई भी एक दूसरे का चेहरा तक देखना पसंद नहीं करते हैं.
आमिर खान संग इस बात पर हुई थी लड़ाई
पहला नाम बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान का है. सनी देओल और आमिर खान के बीच लड़ाई की शुरुआत 32 साल पहले हुई थी. हुआ ये था कि उस दौरान दोनों स्टार्स की फिल्म घायल और दिल रिलीज होने जा रही थी. जिसके बाद आमिर ने सनी से कहा था कि क्या वो अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे कर सकते हैं, लेकिन सनी पाजी ने उनकी बात नहीं मानी, जिसके बाद आजतक दोनों स्टार्स में कोई बातचीत नहीं है. इतना वक्त बीत जाने के बाद ये दोस्ती नहीं कर पाये हैं.
अजय देवगन और सनी देओल के बीच हुई थी हाथापाई
अजय देवगन और सनी देओल की दुश्मनी से हर कोई वाकिफ है. दोनों की एक दूसरे के प्रति नफरत इतनी ज्यादा है कि ये दोनों एक दूसरे का चेहरा तक देखना पसंद नहीं करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2002 में 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' की शूटिंग के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में हाथापाई हो गई थी.
एसआरके से इस वजह से बात हुई बंद
शाहरुख खान का हर कोई दोस्त बनना चाहता है. किंग खान ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. हालांकि सनी देओल के साथ उनका 36 का आंकड़ा है. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म 'डर' दोनों स्टार्स ने एक साथ काम किया था. एसआरके विलेन की भूमिका में थे. रिलीज के बाद हर कोई शाहरुख खान की तारीफ कर रहा था. जो सनी पाजी को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और उन्होंने तब से बात करना छोड़ दिया.
इस एक्ट्रेस की वजह से एक दूसरे संग बात नहीं करते हैं एक्टर्स
सनी देओल और अक्षय कुमार के बीच की लड़ाई रवीना टंडन की वजह से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवीना टंडन ने सनी देओल को बताया था कि अक्षय कुमार ने उन्हें धोखा दिया है. ये खबर सुनने के बाद अक्षय और सनी ने काफी लड़ाई हुई थी. दोनों ने तबसे एक दूसरे संग बात करना बंद कर दिया था.