Fatima Sana Shaikh glamorous photoshoot : बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से फिर सुर्खियों में आ गई हैं. 29 वर्षीया स्टार इस फोटोशूट में ब्लू क्रॉप टॉप और लाइट ब्लू जींस में बेहद ग्लैमरस (Fatima Sana Shaikh glamorous photoshoot) नजर आ रही हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई तसवीरें शेयर की है जिसमें उनका अंदाज वाकई देखने लायक हैं. इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. ओपन हेयर में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
फातिमा सना शेख पार्क में पोज देती हुईं बेहद हसीन लग रही हैं. उनकी इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. वहीं आमिर खान की बेटी आयरा खान के कमेंट ने सबका ध्यान खींचा है. उन्होंने फातिमा की तसवीर पर आपकी खूबसूरती. वहीं अनिल कपूर ने इस तसवीर पर आग वाला इमोजी शेयर किया है.
पिछले दिनों आमिर और किरण राव के 15 साल के रिश्ते टूटने के बाद फातिमा सना शेख को कई लोग इसकी वजह मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर फातिमा सबसे ऊपर ट्रेंड कर रही थीं. कई लोग उनपर तरह-तरह के मीम्स भी साझा कर रहे थे. इसी के साथ कुछ लोगों का ये भी कहना है कि फातिमा ही किरण राव और आमिर खान का रिश्ता टूटने की असली वजह हैं.
90 के दशक की सुपरहिट फिल्म चाची 420 से फिल्मी पर्दे पर बाल कलाकार की भूमिका निभा चुकीं फातिमा पिछले दिनों नेटफ्लिक्स पर अपनी फिल्म अजीब दास्तान्स के लिए चर्चा में हैं. इसकी कहानी के अनुसार, लिपाक्षी (फातिमा सना शेख) और बबलू (जयदीप अहलावत) एक नविवाहित जोड़ा है, जिनकी शादी ‘गठबंधन की शादी’ है. इसमें पहली ऐसी कहानी है जो प्यार और रिश्तों को अलग नजरिए से देखती है. वह कहती हैं कि वह अपने किरदार लीपाक्षी से काफी अलग हैं.
साल 2016 में आमिर खान के साथ दंगल में अपना डेब्यू कर चुकीं सना ने उन्हीं के साथ ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में नजर आईं थीं. इसके बाद उनकी अदाकारी सूरज पे मंगल भीर और लूडो में भी दिखी. पिछले साल ये दोनों फिल्में रिलीज हुई थीं. लूडो में सना के किरदार की काफी तारीफ हुई थी.