Dunki Trailer FIRST Review Out: एटली द्वारा निर्देशित 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. मूवी में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति ने अहम किरदार निभाया था. फिल्म की कहानी और शाहरुख की एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया. जवान से पहले किंग खान ने पठान से अपना जादू दर्शकों पर चलाया था. पठान ने भी ताबड़तोड़ कमाई की थी. अब एक्टर राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित डंकी में नजर आएंगे, जो अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ड्राप वन टीजर जारी हो चुका है और अब इसके ट्रेलर का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. इसमें शाहरुख, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल अहम रोल में है. अब फिल्म का ट्रेलर कैसा होगा, इसपर अपडेट आया है.
शाहरुख खान की डंकी का ट्रेलर कैसा होगा?
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित डंकी में शाहरुख खान हार्डी के रोल में दिखे हैं. डंकी ड्रॉप 1 के बाद अब फैंस इंतजार कर रहे हैं कि आखिर कब ट्रेलर आएगा. फैंस को ट्रेलर से काफी उम्मीद है और सबको लग रहा है कि ये काफी जबरदस्त होने वाला है. फिल्म समीक्षक और ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य उमैर संधू ने एक्स (पहले ट्विटर) पर डंकी ट्रेलर का रिव्यू दिया. उन्होंने लिखा, डंकी ट्रेलर होश उड़ा देने वाला है. साथ ही उन्होंने फायर इमोजी भी बनाया है. उनके रिव्यू से ऐसा लग रहा है कि ये काफी जबरदस्त और शानदार होने वाला है. बता दें कि फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी. हालांकि ट्रेलर कब रिलीज होगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
फराह खान ने कही थे ये बात
हाल ही में हर्ष लांबाचिया और भारती सिंह के साथ पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने एक बड़ा खुलासा किया. फराह ने कहा, “मैंने हैप्पी न्यू ईयर का एक वर्जन लिखा जो शाहरुख को पसंद नहीं आया. यह बहुत अजीब है क्योंकि अब मैं डंकी का प्रोमो देख रही हूं... वह हैप्पी न्यू ईयर उन 4 लड़कों के बारे में था जो अमेरिका जाकर तड़ीपार होना चाहते हैं और ऐसा करने का उनका एकमात्र तरीका यह है कि वे एक डांस कंपीटीशन में भाग लें. क्योंकि फाइनल लास वेगास में है. तब शाहरुख ने कहा, 'मैं बहुत बूढ़ा दिखूंगा, मैं इस युवा लड़के का किरदार निभाने के लिए बहुत बूढ़ा हूं.'
डेविड बेकहम के लिए शाहरुख ने रखी थी पार्टी
हाल ही में दिगग्ज फुटबॉलर डेविड बेकहम भारत आए थे. इस दौरान डेविड ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 सेमीफाइनल मैच का लुत्फ उठाया था. साथ ही उनके लिए शाहरुख खान ने पार्टी रखी थी. पार्टी की तसवीरें भी सामने आए थे, जिसमें दोनों स्टार्स साथ में पोज देते दिखे थे. इसके अलावा फुटबॉलर सोनम कपूर घर डिनर पार्टी पर भी गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने उनका काफी अच्छे से स्वागत किया था.
फिल्म डंकी का पहला गाना लुट पुट इसी महीने होगा रिलीज
शाहरुख खान की फिल्म डंकी का पहला गाना लुट पुट गया इसी महीने रिलीज होने वाला है. सॉन्ग में शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल है. प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र के अनुसार, “डंकी ड्रॉप 1 और दिलचस्प पोस्टर के बाद निर्माता 22 नवंबर को डंकी का पहला गाना लूट पुट गया रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, यह रोमांटिक ट्रैक विचित्र डांस स्टेप्स के साथ एक भावपूर्ण लेकिन मजेदार धुन है. यह हर किसी को इसके प्रति थिरकने पर मजबूर कर देगा.'' बता दें कि बता दें कि डंकी में शाहरुख के किरदार का नाम हार्डी है, जो अपने दोस्तों के साथ लंदन जाना चाहता है. तापसी पन्नू ने मनु नाम का किरदार निभाया है और विक्की कौशल सुखी बने हैं. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. 'पठान' और 'जवान' के बाद डंकी इस साल शाहरुख की तीसरी रिलीज है.