Dharmendra 3 staff found corona positive: कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से देश में तेजी से बढ़ रहा है. बॉलीवुड में कई सेलेब्स इसकी चपेट में आ चुके है. हाल ही में आमिर खान कोरोना संक्रमित पाए गए थे. अब ताजा अपडेट के मुताबिक, इस खतरनाक बीमारी की चपेट में बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के जुहू स्थित बंगले पर तीन लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूत्र ने बताया कि, सभी पॉजिटिव कर्मचारी क्वारंटाइन हैं और डॉक्टर की देखरेख में हैं. जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, वह जल्द ठीक हो जाए. वहीं, एक्टर सभी तरह के सावधानी बरत रहे है. वहीं, धर्मेंद्र ने कहा, 'मैंने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया था, मैं ठीक हूं.
आगे उन्होंने कहा कि, हालांकि मैंने अपना कोरोना का टेस्ट फिर से करवाया है. शाम तक रिपोर्ट आ जाएगी. बता दें कि कुछ महीनों से वो अपने लोनावला स्थित फार्महाउस पर रह रहे थे लेकिन वह अभी मुंबई में हैं.
वहीं, इससे पहले धर्मेंद्र ने कोरोना वायरस वैक्सीन लेते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. धर्मेंद्र ने लिखा था, 'ट्वीट करते करते...जोश आ गया...और मैं निकल गया वैक्सीनेशन लेने...ये बिल्कुल भी कोई दिखावा नहीं है...लेकिन आप सभी को जागरुक करने के लिए है...दोस्तों, प्लीज अपना ध्यान रखें.'
गौरतलब है कि हाल ही में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान कोरोना संक्रमित पाए गए. उनसे पहले रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज वाजपेयी, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया, सतीश कौशिक और अजय देवगन की फिल्म मैदान के निर्देशक अमित बिंद्रनाथ शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
Posted By: Divya Keshri