Deepika Padukone Birthday: शाहरुख नहीं बल्कि सलमान की इस मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं दीपिका

Deepika Padukone Birthday, Deepika Padukone instagram, Deepika Padukone hot and bold photos, Deepika Padukone and ranveer singh : दीपिका पादुकोण आज की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं, वो अपनी खूबसूरती के अलावा अपनी एक्टिंग से भी लोगों को लुभाती आई हैं. 5 जनवरी को दीपिका अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. आपको बता दें 2007 में शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई. पर एक मजेदार बात सामने आई है, जिसमें ये पता चला है कि दीपिका को शाहरुख से पहले सलमान खान की एक फिल्म के एप्रोच किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2021 7:39 AM

Deepika Padukone Birthday: दीपिका पादुकोण आज की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं, वो अपनी खूबसूरती के अलावा अपनी एक्टिंग से भी लोगों को लुभाती आई हैं. 5 जनवरी को दीपिका अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. आपको बता दें 2007 में शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई. पर एक मजेदार बात सामने आई है, जिसमें ये पता चला है कि दीपिका को शाहरुख से पहले सलमान खान की एक फिल्म के एप्रोच किया गया था. गोलियां की रासलीला: राम-लीला के पोस्टर लॉन्च में दीपिका ने इसके बारे में खुलासा किया था कि कि सलमान खान ने उन्हें पहली फिल्म ऑफर की थी और उस समय वह बहुत छोटी थीं और कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं थीं. यह भी बताया गया है कि सलमान और दीपिका को करण जौहर अपनी फिल्म शुद्धि के लिए दोनों को साथ में साइन करना चाहते थे, पर बात बनी नहीं और फिल्म भी बंद हो गई.

सलमान के साथ इन फिल्मों में नजर आने वाली थीं दीपिका

सलमान और दीपिका को फैंस साथ में कई बार साथ में देखने की डिमांड कर चुके हैं. खबरों की माने तो दीपिका को सलमान के साथ जय हो, प्रेम रतन धन पायो, बजरंगी भाई जान और सुल्तान जैसी फिल्मों के लिए एप्रोच किया गया था, पर डेट्स की कमी के कारण दीपिका इन चारों फिल्मों में नजर नहीं आ पाई थीं. इसके अलावा 2014 में रिलीज हुई सलमान खान की किक में भी दीपिका का नाम सामने आया था, पर ये रोल बाद में जैक्लिन की झोली में आ गिरा.

धूम 4 में विलेन की भूमिका में दिख सकती हैं दीपिका

पीपिंगमून नाम की वेबसाइट ने कुछ देर पहले ही अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि यशराज बैनर ने ‘धूम 4’ में दीपिका पादुकोण को स्टाइलिश चोरनी के रूप में पेश करने का फैसला किया है.

पठान में भी एक्शन करती नजर आने वाली हैं दीपिका

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म पठान में भी दीपिका एक्शन करती नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान दिखाई देंगे. इस फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है. खबरों की मानें तो इस फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन के किरदार में दिखाई देंगे. इससे पहले शाहरुख और दीपिका की जोड़ी ‘ओम् शांति ओम्’, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर में दिखीं थी, जिसमें फैंस ने उन्हें खूब पसन्द किया था.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version