34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Chaitra Navratri 2023: चलो बुलावा आया है… प्यारा सजा है… सुनें ये 7 देवी गीत, माता रानी होंगी प्रसन्न

Chaitra Navratri 2023 Songs: आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. ऐसे में श्रद्धालु पूरे 9 दिन माता रानी की उपासना करेंगे. चेत्र नवरात्रि में दुर्गा माता की जितना जाप किया जाता है, उतना ही अच्छा फल मिलता है. आइये आज हम आपको कुछ भक्ति गीत सुनाते हैं.

Chaitra Navratri 2023 Songs: आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. भक्तजन पूरे 9 दिन माता रानी के अलग-अलग रूपों की पूजा करेंगे, जिससे भगवती प्रसन्न होंगी और उन्हें मनचाहा वरदान मिलेगा. चैत्र नवरात्रि की नवमी पर राम नवमी का त्योहार भी मनाया जाता है. इस मौके पर देश भर के मंदिरों को खूब सजाया गया है और माता रानी की अराधना की जाती है. कई लोग तो नौ दिन का उपवास भी करते हैं. ऐसे में आइये बताते हैं आपको कि आप दुर्गा माता के कौन से गाने सुनकर अपना दिन अच्छा कर सकते हैं.

ये हैं कुछ भक्ति गीत

‘आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा…दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा मां’ ये गाना काफी लोकप्रिय है. देवी मां की पूजन में इसे जरूर भक्तजन सुनते हैं. हर पूजा पंडाल में ये गीत बजता रहता है. इसे लोकप्रिय सिंगर गुलशन कुमार ने गाया है.

तूने मुझे बुलाया शेरावालिए

तूने मुझे बुलाया शेरावालिए… मैं आया… मैं आया शेरावालिये…ये गाना हर किसी के जुबान पर रहता है. इसे सुनने से दिल को एक अलग ही सूकुन मिलता है. आशा फिल्म के इस गीने को मां वैष्णों देवी के भवन पर फिल्माया गया है. मोहम्मद रफी की आवाज में ये सॉन्ग आज भी ट्रेडिंग लिस्ट में है. इसमें जितेन्द्र और रीना रॉय ने अभिनय किया था.

Also Read: Entertainment News Live: चैत्र नवरात्रि पर इन गानों को सुनकर माता रानी की करें पूजा, गुड़ी पड़वा पर बी-टाउन
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…रस्ता देख रही है माता अपने आंस के तारों का…ये गाना भले ही फिल्म का हो, लेकिन भक्तजन जब भी माता वैष्णों के दरबार में हाजिरी लगाने जाते हैं, तो इसे जरूर सुनते हैं. इसमें राजेश खन्ना और शबाना आजमी दिखाई दिए थे. भजन को नरेन्द्र चंचल, आशा भोंसले और महेन्द्र कपूर ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है.

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…भक्तों की लगी है कताड़ भवानी…लखवीर लक्खा का ये गाना काफी लोकप्रिय है. भक्त अक्सर पूजा पाठ के समय इसे सुनना पसंद करते हैं.

मैं बालक तू माता

मैं बालक तू माता..शेरावालिये, है अटूट ये नाता शेरावालिये…इस गाने को भक्तजन जब सुनते हैं, तो उन्हें माता रानी की विशेष कृपा बनी दिखाई देती है. इस गुलशन कुमार ने अपनी आवाज दी है. हालाकि जुबिन नौटियाल ने इसका रीमेक बनाया था, वो भी काफी फेमस हुआ था.

भोर भयी दिन चढ़ गया मेरी अंबे

भोर भयी दिन चढ़ गया मेरी अंबे…इस गाने को अक्सर हम सुबह मंदिरों के बाहर जरूर सुनते हैं. गाने को अल्का यागनिक ने अपनी आवाज दी है.

मेरी मां के बराबर कोई नहीं

हे कालरात्रि… हे कल्याणी…मेरी मां के बराबर कोई नहीं, इस गाने को जुबिन नौटियाल ने गाया है. इसमें हमे मां की महिमा और उनकी शक्ति देखने को मिलती है. जब आप ये गाना सुनेंगे तो आपको लगेगा, कि इस दुनिया में माता रानी के अलावा दूसरा कुछ भी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें