Bollywood & TV LIVE Updates : अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की हैं, जो फिल्म 'रेशमा और रेशा' से है. बिग बॉस 14 की विनर और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इसकी जानकारी तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी है. LIVE Updates
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की लेटेस्ट तसवीरें वायरल हो रही है जिसमें वो फ्लोरल ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी अदाएं वाकई देखने लायक है.
राहुल वैद्य और दिशा परमार शादी के बंधन में बंध गए. उनके शादी की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. अब इस नये कपल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो दोनों एक जैसे नाइट सूट में नजर आ रहे हैं और राहुल, दिशा को किस करते हैं. इस वीडियो पर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे है.
एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. नेहा न अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर लिखा, 'हमें एक कैप्शन ढूंढने में दो दिन लग गए.… इन सबमें हम जो सबसे अच्छा सोच सकते थे वह था…धन्यवाद, भगवान.' इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स हर कोई कमेंट कर रहा है.
सिंगर मीका सिंह का एक वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं. वीडियो में मीका राहुल वैद्य-दिशा परमार की रिसेप्शन पार्टी से वापस आ रहे थे. इस दौरान उनकी कार खराब हो गई. जिसके बाद बारिश में करीब 200 लोग उनकी मदद के लिए आगे आए. मीका के साथ पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी भी थी.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं. एक्टर ने अपने हाथों से भगवान गणेश की पेंटिंग बनाई है, जो बेहद खूबसूरत है. फैंस उनके पेंटिंग की तारीफ कर रहे है. साथ ही इनबॉक्स में कमेंट कर रहे है. विक्की कौशल की ये फोटो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लुक टेस्ट की एक तसवीर फैंस के साथ शेयर की. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, रेशमा और शेरा' फिल्म के लिए मेरा लुक टेस्ट.. 1969.. मैं वाकई सेलेक्ट हो गया था." इस फोटो में उनका लुक देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे है.
एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के फैंस के लिए गुड न्यूज हैं. रुबीना जल्द ही फिल्मों में कदम रखने जा रही है. तरण आदर्श ट्वीट करते हुए लिखा कि रुबीना दिलैक बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. संगीतकार #PalaashMuchhal इस फिल्म को बनाएंगे. इसमें एक्टर हितेन तेजवानी और राजपाल यादव भी नजर आने वाले है. ये फिल्म अगले सितंबर 2021 से शुरू होगी.