Bollywood Latest News Live Update, Entertainment News in Hindi today: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'The White Tiger' को दिल्ली हाई कोर्ट ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने से रोकने की याचिका को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही मूवी बिना किसी रुकावट के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. वहीं, कंगना रनौत ने जावेद अख्तर की ओर से दायर मानहानि केस को लेकर अपने चिर-परिचित तेवर में बड़ी बात कही है. फिल्मी पर्दे और बॉलीवुड से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहे हमारे साथ...
सोनी टीवी पर प्रसारित होनेवाला शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' (Kaun Banega Crorepati 12) का आज यानी 22 जनवरी को ग्रैंड फिनाले है.फिनाले में कारगिल हीरो और परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय सिंह आएंगे. इसके साथ ही शो के इस सीजन की करोड़पति महिलाएं भी शो का हिस्सा होंगी. शो की पहली करोड़पति नाजिया नसीम थीं जो रांची (झारखंड) की रहनेवाली हैं. इनके अलावा आईपीएस मोहिता शर्मा, अनूपा दास और नेहा शाह फिनाले एपिसोड में दिखेंगी.
1 जनवरी 2021 को रणबीर कूपर की आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ का ऐलान किया गया था. इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अनिल कूपर, परिणीति चोपड़ा, बॉबी देओल भी नज़र आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ''परिणीति इस फिल्म में रणबीर कपूर की पत्नी का किरदार निभा रहीं हैं. जबिक अनिल रणबीर के पिता के रोल में हैं.
अनुपम खेर कुछ थ्रोबैक तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'ये जुम्मा-चुम्मा के रिहर्सल की तस्वीरें हैं. ये एक सोल्ड आउट शो रहा था. अमिताभ बच्चन जी हमेशा की तरह इस शो में चर्चा का विषय बने रहे. सुपरस्टार रजनीकांत, श्रीदेवी और अन्य सितारों के साथ बहुत सा वक्त बिताने का मौका मिला था. चलिए देखते हैं कि आप इनमें से कितनों को पहचान पाते हैं? ये तस्वीरें मुझे मेरे दोस्त मिनाल त्रिवेदी ने भेजी हैं.'
पिता की मौत की खबर सुनने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया में मैच खेलने के लिए डटे रहने पर धर्मेंद्र ने भारतीय क्रिकेट टीम के नए सितारे मोहम्मद सिराज की तारीफ की. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, सिराज, भारत के बहादुर बेटे लव यू. नाज है तुझ पर, दिल पर वालिद की मौत का सदमा लिए तुम वतन की आन के लिए मैच खेलते रहे और एक अनहोनी जीत वतन के नाम दर्ज करके लौटे. कल तुझे अपने वालिद की कब्र पर देखकर मन भर आया. जन्नत नसीब हो उन्हें.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी मां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मम्मी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि किचन बहुत ठंडी है, इसलिए बाहर धूप में खाना बना रही हूं, मुझे थोड़ी जिज्ञासा हुई, लेकिन जब मैंने ये देखा तो मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाई, देसी जुगाड़ जैसा कोई जुगाड़ नहीं होता है. अपनी मां पर फक्र है मुझे जो हमेशा दिक्कतों का हल निकालने के लिए इतने मजेदार जुगाड़ खोज लेती हैं.'
दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हॉलीवुड फिल्म निर्माता जॉन हार्ट जूनियर ने इस सिलसिले में अदालत में एक याचिका दायर कर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था.
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर 22 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स और ऋचा को लगातार धमकी भी मिल रही है. ऐसी ही एक धमकी दी नवाब सतपाल तंवर नामक शख्स ने दी है. कहा जा रहा है कि जो ऋचा की ज़ुबान काट कर लाएगा, उसे बदले में 2 करोड़ की कीमत वाली बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की सोने की शील्ड से सम्मानित किया जाएगा. नवाब सतपाल ने आरोप लगाया कि फिल्म उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर आधारित है और उनके चरित्र को तोड़-मरोड़कर दिखाया है.
मुंबई पुलिस की ओर से मानहानि केस में पूछताछ के लिए समन जारी किए जाने की खबर को रीट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, 'आज मुझे एक और समन जारी किया गया है. सारे लकड़बग्घे एक साथ आ जाएं और मुझे जेल में डाल दें. मेरा उत्पीड़न करो और 500 केस मेरे ऊपर लादकर मुझे सलाखों के पीछे कर दो. मर कर भी मेरी राख कहेगी मैं तुम सब भेड़ियों को नहीं छोड़्ंगी.'