संजय दत्त को इस हालत में देख घबरा गईं थीं श्रीदेवी, मेकअप रूम में खुद को कर लिया था बंद

Bollywood Flashback Sanjay Dutt drunk moments scared Sridevi: दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) ने 300 फिल्मों के साथ चार दशकों से अधिक समय तक बॉलीवुड और क्षेत्रीय सिनेमा पर अपना दबदबा कायम रखा. जहां हमने उन्हें शोबिज के लगभग हर बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर करते देखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2021 9:09 PM

दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) ने 300 फिल्मों के साथ चार दशकों से अधिक समय तक बॉलीवुड और क्षेत्रीय सिनेमा पर अपना दबदबा कायम रखा. जहां हमने उन्हें शोबिज के लगभग हर बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर करते देखा है. वहीं एक समय ऐसा भी था जब वो संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ काम नहीं करना चाहती थीं. साल 1993 में एक घटना ऐसी घटी जिसकी वजह से श्रीदेवी ने मन बना लिया था कि वह संजय दत्त के साथ कभी भी स्क्रीन शेयर नहीं करेंगी.

फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने खुलासा किया कि, 1993 में वो हिम्मतवाला के सेट पर श्रीदेवी से मिलने गए थे क्योंकि वह उनके बहुत बड़े प्रशंसक थे. जब उन्हें एक्ट्रेस नहीं मिली तो वह सीधे उनके मेकअप रूम में चले गए. संजू को नशे की हालत में देखकर श्रीदेवी डर गईं और उन्होंने उनके चेहरे पर दरवाजा बंद कर दिया.

इस घटना ने इंग्लिश विंग्लिश एक्ट्रेस पर बहुत लंबे समय तक प्रभाव डाला क्योंकि उन्होंने 1993 तक संजय के साथ कभी काम नहीं करने का फैसला किया, जब दोनों ने महेश भट्ट की गुमराह के लिए सहयोग किया. कहा जाता है कि अभिनेत्री इस फिल्म को करने के लिए तैयार हो गई क्योंकि उनके करियर में गिरावट देखी जा रही थी. हालांकि रिपोर्ट्स से पता चलता है दोनों सेट पर बात नहीं करते थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई . इसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया.

Also Read: सुहाना खान का दिलकश अंदाज, वर्कआउट के बाद सेल्फी लेती दिखीं स्टारकिड, यहां देखें PHOTO

दोनों को पर्दे पर साथ देखने को मौका दर्शकों को मिलता लेकिन इससे पहले ही दिग्गज अदाकारा इस दुनिया को अलविदा कह गईं. वे करण जौहर की फिल्म कलंक में स्क्रीन शेयर करनेवाले थे लेकिन दुर्भाग्य से फिल्म के शुरू होने से पहले श्रीदेवी का निधन हो गया. उनकी जगह माधुरी दीक्षित को फिल्म में देखा गया. फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू भी अहम भूमिका में थे. इस बीच, संजय दत्त अगली बार यश की KGF 2 में दिखाई देंगे, जिसमें रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Next Article

Exit mobile version