Bollywood Flashback : बॉलीवुड की ट्रेजिडी क्वीन मीना कुमारी (Meena Kumari) इंडस्ट्री की एक ऐसी अदाकारा थीं जिनका व्यक्तित्व अद्भुत था, उनकी आवाज में अजीब सी कशिश थी और उनकी नजरें बोलती सी मालूम पड़ती थीं. 1952 की फिल्म 'बैजू बावरा' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इस फिल्म से पहले एक सेट पर मीना कुमारी की मुलाकात डायरेक्टर कमाल अमरोही से हुई थी. मीना ने कमाल को सलाम किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. ये बात मीना को इतनी चुभी कि उन्होंने उनके साथ फिल्मों में काम करने से इंकार कर दिया था, लेकिन उसी कमाल अमरोही से आगे चलकर उन्होंने शादी कर ली.
बताया जाता है कि, 1951 में कमाल अमरोही से हुई थी. उसी दौरान मीना कुमारी के कार का एक्सीडेंट हुआ था, तब कमाल साहब ने मीना कुमारी का बहुत ख्याल रखा था. इस दौरान दोनों करीब आ गये. 1952 में मीना कुमारी और कमाल अमरोही ने गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया. कमाल अमरोही मीना कुमारी से 16 साल बड़े थे और पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता थे.

ऐसा कहा जाता है कि, शादी के बाद भी मीना कुमारी फिल्मों में काम करना चाहती थीं, ऐसे में कमाल अमरोही ने उनके लिए कुछ शर्तें रखी थीं. जैसे मीना कुमारी को शाम 6:30 बजे घर आ जाना होगा और उनके मेकअप रूम में स्टाफ के अलावा कोई और किसी की इंट्री नहीं होगी. लेकिन कई बार मीना कुमारी इन शर्तों को तोड़ जाती थी जिसकी खबर कमाल साहब को मिल जाती थी, जिसके बाद उन्होंने मीना कुमारी पर नजर रखने के लिए एक आदमी रख दिया था.
इस बात से मीना कुमारी बेहद आहत हुईं, उन्हें एक सहारे की तलाश थी, जो धर्मेंद्र पर आकर खत्म हुई. खबरों के मुताबिक धर्मेंद्र उस समय इंडस्ट्री में नए थे और पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे. दोनों की नजदीकियां बढ़ती गईं फिर उनकी एक तसवीर वायरल हो गई, जिसमें मीना कुमारी और धर्मेंद्र साथ खड़े थे और उनके हाथ में तकिया था.
कहा जाता है कि इस तस्वीर को देखने के बाद पति कमाल अमरोही ने मीना कुमारी को तलाक दे दिया था. हालांकि, कुछ समय बाद धर्मेंद्र बड़े स्टार बने गए और मीना कुमारी उनकी राहें अलग हो गई. बताया जाता है कि, इसके बाद मीना कुमारी ने कमाल से माफी मांगी ली थी और दोनों का एक बार फिर से निकाह कर लिया था.