Bollywood, Indian TV Actress Latest update Breaking News: सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. अब ताजा अपडेट के मुताबिक फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण फिल्म फिर से पोस्टपोन हो सकती है. वहीं, 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) शो की कंटेस्टेंट रह चुकी राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह फेस एप के जरिए पूरी तरह प्रियंका चोपड़ा के अवातर में नजर आ रही है. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सलमान खान की फिल्म राधे इसी साल ईद के मौके पर रिलीज को तैयार है, लेकिन अब कोरोना को देखते हुए लग रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है. हाल ही में कबीर बेदी की आत्मकथा Stories Must Tell: The Emotional Life Of An Actor के वर्चुअल कवर लॉन्च पर सलमान खान ने कहा, हम राधे को इसी ईद पर रिलीज करने की पूरी पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगर लॉकडाउन चलता रहा तो हम इसे अगली ईद के लिए पोस्टपोन कर सकते हैं. अगर कोरोना के केस कम हुए, लोगों ने मास्क लगाया, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया, अपना ख्याल रखा और सभी गाइडलाइंस का पालन किया तो मुझे लगता है कोरोना जल्दी ही खत्म हो जाएगा. तब हम राधे को इसी साल ईद के मौके पर राधे रिलीज कर देंगे.'
इंडियन आइडल के चर्चित कंटेस्टेंट में से एक पवनदीप कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शो के होस्ट आदित्य नारायण पहले ही कोरोना की चपेट में आ गए थे. फिलहाल वो आइसोलेशन में हैं. खबरों के अनुसार, पवनदीप कुछ समय के लिए वर्जुअल अंदाज में परफॉर्मेंस देंगे. वो अपने होटल रूम से ही गायकी का जादू बिखरने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इंडियन आइडल के सभी कंटेस्टेंट का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है.
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान से फेमस हुई मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा ने अपनी नयी तसवीर शेयर की हैं. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, पहले जाते थे स्कूल तो आता था मजा, अब नहीं जा पाते तो मिल रही सजा…पहले आता था सब समझ, अब है कम आता, कब खुलेगा स्कूल भगवान ही है जानता. इस फोटो में हर्षाली ऑनलाइन क्लास लेते हुए दिख रही है.
'Roadies Revolution' में नजर आए कंटेस्टेंट और मॉडल साकिब खान (Sakib Khan) ने शोबिज और ग्लैमर इंडस्ट्रीको अलविदा कह दिया हैं. इसकी जानकारी उन्होंने एक पोस्ट के जरिए दिया. उन्होंने लिखा, Asalamalikum भाइयों और बहनों. उम्मीद है कि आप सभी ठीक होंगे. आज का यह पोस्ट एक अनाउंसमेंट के बारे में हैं. मैं शोबिज इंडस्ट्री छोड़ रहा हूं. इसलिए भविष्य में अब कोई मॉडलिंग या एक्टिंग नहीं करूंगा.
एक्ट्रेस से नेता बनीं नगमा कोरोना पॉजिटिव पाईं गई हैं. एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लिखा, ‘कुछ दिनों पहले मैंने वैक्सीन की पहली डोज ली थी. कल मैंने कोविड 19 टेस्ट कराया. मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है इसलिए मैंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है. कृपया सभी ध्यान रखें और आवश्यक सावधानी बरतें. यहां तक कि वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद भी.'
कंगना रनौत ने एक लेटेस्ट ट्वीट किया है, जो वायरल हो रहा है. ट्वीट में एक्ट्रेस ने एक बार फिर से 'मूवी माफिया' पर निशाना साधा है. इस पोस्ट में कंगना ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का भी नाम लिया हैं. कंगना लिखती हैं, 'बॉलीवुड इतना शत्रुता भरी है कि यहां पर मेरी तारीफ करना भी लोगों को मुश्किल में डाल सकता है, मुझे कई सीक्रेट कॉल और मैसेज आते हैं, अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स से भी. उन्होंने फिल्म थलाइवी की जमकर तारीफ की लेकिन आलिया और दीपिका की फिल्मों की तरह वो इसकी खुलकर तारीफ नहीं कर सकते. मूवी माफिया का आतंक.'
नोरा फतेही ने अपने लेटेस्ट वीडियो से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया हैं. इस बोल्ड वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में दिलबर गर्ल अपने सिजलिंग अंदाज से फैंस को क्लीन बोल्ड कर रही है. इसमें एक्ट्रेस पहले बाथरोब में दिख रही हैं जिसके बाद वह सिमर ड्रेस पार्टी लुक में आ जाती हैं.
कलर्स टीवी के रियलिटी शो डांस दीवाने 3 के जज धर्मेश और शो के प्रोडूसर अरविंद राव भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं. फिलहाल उनकी जगह पुनीत और शक्ति आने वाले एपिसोड में जज की कुर्सी संभालेंगे. वहीं, माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया और राघव जुयाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए