Bholaa Trailer: अजय देवगन द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर भोला का दमदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. आज फाइनली इंतजार खत्म हुआ. फिल्म में अजय के अलावा तब्बू और दीपक डोबरियाल है. यह फिल्म भगवान शिव-भक्त के अपनी बेटी के लिए प्यार और खलनायक के बारे में है जो वह उसके लिए लड़ता है. ट्रेलर पर ताबड़तोड़ लाइक्स आ रहे है.
भोला का ट्रेलर आउट
भोला का ट्रेलर 2 मिनट 33 सेकेंड का है. पूरा ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा है. ट्रेलर की शुरूआत में अजय देवगन कहते है, वर्दी पुलिस वाला पहने या पुलिस वाली, दोनों डंडे का जोर दिखाते है. एक्टर इसमें खतरनाक एक्शन सीन करते दिख रहे है. तब्बू फुल फॉर्म में दिख रही है और दीपक डोबरियाल खूंखार लग रहे है. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है.
भोला का ट्रेलर लॉन्च
भोला का ट्रेलर लॉन्च मुंबई में आईमैक्स प्रॉपर्टी में 3डी में ट्रेलर लॉन्च करने के लिए तैयार है. भोला IMAX 3D के बड़े स्क्रीन प्रारूप में एक ट्रेलर लॉन्च इवेंट देखने वाली पहली हिंदी फिल्म होगी. इस इवेंट में फिल्म की पूरी टीम और कास्ट एंड क्रू शामिल है. भोला 2019 की तमिल हिट कैथी की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. इसमें गजराज राव, संजय मिश्रा, राय लक्ष्मी और मकरंद देशपांडे अहम भूमिकाओं में है.
जानें कब रिलीज होगी भोला
भोला 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है. 2008 में यू, मी और हम, 2016 में शिवाय और 2022 में रनवे 34 के बाद भोला अजय की चौथी निर्देशित फिल्म है. वहीं, वैलेंटाइन डे पर अजय देवगन ने अपने प्यार की तसवीर पोस्ट की थी. अपनी एक तसवीर शेयर कर उन्होंने लिखा था, मुझे नहीं पता कि यह पहली नजर का प्यार (लाल दिल वाला इमोजी) था या नहीं. लेकिन रास्ते में कहीं, कैमरा धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से मेरा जुनून बन गया. इस वैलेंटाइन डे को इसी को डेडीकेट कर रहा हूं. कुछ ऐसा जो मुझे उत्साहित करने में कभी विफल नहीं होता.