Drugs Case: अरमान कोहली को बड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की

Drug Case : बॉलीवुड अभिनेता और बिग बॉस फेम अरमान कोहली (Armaan Kohli) की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही है. अब विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने ड्रग्स मामले में अरमान कोहली और दो अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 14, 2021 7:02 PM

Drug Case : बॉलीवुड अभिनेता और बिग बॉस फेम अरमान कोहली (Armaan Kohli) की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही है. अब विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने ड्रग्स मामले में अरमान कोहली और दो अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी है. अरमान कोहली इस समय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा एक ड्रग मामले में कथित संलिप्तता के लिए मुंबई की आर्थर रोड जेल में रिमांड पर हैं.

अरमान कोहली को दो महीने से ज्यादा समय से आर्थर रोड जेल में रखा गया है. उन्हें एनसीबी ने अगस्त में ड्रग्स रखने और इसका सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. एनसीबी ने मुंबई में उनके आवास पर छापा मारा था. एजेंसी ने उनके अंधेरी स्थित आवास से एक ग्राम कोकीन बरामद की थी. एनसीबी ने पहले कहा था कि उन्होंने ड्रग्स के सेवन के अलावा अभिनेता के खिलाफ गंभीर आरोप हैं.

जांच में कोहली का नाम तब सामने आया जब अधिकारी ड्रग तस्कर अजय राजू सिंह से पूछताछ कर रहे थे. उन्होंने कई मौकों पर कोहली को ड्रग्स बेचने की बात कबूल की थी और कोहली के साथ उनकी व्हाट्सएप चैट ने भी कथित तौर पर इसकी पुष्टि की थी.

इससे पहले, एनसीबी के अधिकारियों ने खुलासा किया था कि उन्होंने ऑपरेशन रोलिंग थंडर के तहत भारत में कई ड्रग पेडलर्स और उपयोगकर्ताओं पर नकेल कसी है. इन कार्रवाईयों में 9 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बड़ी मात्रा में अवैध ड्रग्स भी जब्त किए गए हैं.

इस बीच, इससे पहले एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक (मुंबई) समीर वानखेड़े ने एएनआई को बताया था, “छापे के बाद, अभिनेता अरमान कोहली ने एनसीबी द्वारा पूछे गए सवालों के अस्पष्ट जवाब दिए. फिर उन्हें एनसीबी कार्यालय में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया.”

Also Read: Aryan Khan Drugs Case LIVE: आर्यन खान की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 20 अक्टूबर को अगली सुनवाई

अरमान कोहली को इससे पहले भी मुंबई पुलिस ने इंटरनेशनल ब्रांड की शराब की 41 बोतलें रखने पर गिरफ्तार किया था. दरअसल, कोई भी व्यक्ति आधिकारिक तौर पर रम, स्कॉच या फिर विस्की को 12 यूनिट से ज्यादा महीने भर के लिए घर पर नहीं रख सकता. ऐसे में अरमान कोहली के घर पर इंटरनेशनल ब्रांड की शराब की 41 बोतलें मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने अरमान को गिरफ्तार कर लिया था.

Next Article

Exit mobile version