बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में Indian Couture Week में रैंपवॉक किया था. इस दौरान एक्ट्रेस का स्टनिंग लुक देख फैंस उनपर लट्टू हो गए थे. अब उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर अर्जुन कपूर कुणाल रावल के फैशन शो के शो स्टॉपर बने. वॉक के दौरान एक्टर ने मलाइका को फ्लाइंग किस दिया और उनकी ये अदा फैंस को खूब भा गई. वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है.
अर्जुन कपूर का रैंप वॉक
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के हॉट कपल्स में से एक है. मलाइका अपने बॉयफ्रेंड को चियर करती नजर आई. दरअसल, अर्जुन दिल्ली में FDCI इंडिया कॉउचर वीक 2022 में रैंप वॉक किया. जैसे ही एक्टर स्टेज पर आए, एक्ट्रेस उन्हें चियर करने लगी. इतना ही नहीं अर्जुन ने सबके सामने उन्हें फ्लाइंग किस भी दिया.
अर्जुन पर मलाइका की नजरें टिकी
वहीं, एक अन्य वीडियो सामने आया है. इसमें मलाइका अरोड़ा की नजरें अर्जुन कपूर से हट ही नहीं रही. अर्जुन इसमें रैंप वॉक करते दिख रहे है और मलाइका की निगाहें उन्हें फॉलो करती दिखी. ब्लैक शेरवानी में अर्जुन काफी स्मार्ट लगे. जबकि एक्ट्रेस ने स्टाइलिश आउटफिट में काफी ग्रॉजियर्स दिखी.
यूजर्स के कमेंट
वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, एक दूसरे का साथ देना ही प्यार है. एक अन्य यूजर ने लिखा, कपल गोल. एक और यूजर ने लिखा, प्यार देखो इनका. बता दें कि अर्जुन कपूर पिछले कुछ समय से मलाइका अरोड़ा के साथ रिलेशनशिप में हैं. लवबर्ड्स ने अपने रिश्ते को 2019 में ऑफिशियल किया था.
67वां फिल्मफेयर अवार्ड्स को होस्ट करेंगे अर्जुन
अर्जुन कपूर हाल ही में फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में नजर आए थे. मूवी 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था. 67वां फिल्मफेयर अवार्ड्स को अर्जुन एक्टर रणवीर सिंह के साथ होस्ट करने वाले है. कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, विक्की कौशल और दिशा पटानी अवॉर्ड्स नाइट में परफॉर्मेंस देंगे.