मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लगभग हर दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ दिलचस्प पोस्ट शेयर करते रहते है. बिग बी ने कुछ दिन पहले अपने आंगन की फोटो शेयर की थी. अब उन्होंने एक तसवीर शेयर की है, जिसमें उनका स्वैग दिख रहा है. इस फोटो पर पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए.
अमिताभ बच्चन ने विंटर ट्रैक सूट पहने हुए अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं. इस फोटो में लॉन्ग बूट और ब्लू टोपी भी पहना हुआ है. आंखों पर चश्मा लगाए बिग बी काफी शानदार दिख रहे है. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हां. आप सही थे, शहर में कोई धुंध नहीं छाई हुई है. शहर में सिर्फ उजाला है. बस हम सभी इस ‘COVOID’ से दूर.. आप जानते हैं मैं क्या कहना चाहता हूं.’
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर फैंस उनके स्वैग को देखते हुए कमेंट्स की बौछार इनबॉक्स में कर रहे है. इस पर सौरव गांगुली ने कमेंट कर लिखा, ‘द बॉस इज आउट, इनके लिए तो एज इस जस्ट अ नंबर.’ सौरव गांगुली के इस कमेंट पर बिग बी ने भी रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘आगे बढ़ना है…idle for too long.’
79 साल के अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में वो कौन बनेगा करोड़पति हो को होस्ट करते हुए दिखे थे. उनके फिल्मों की बात करें तो वो ‘रनवे 34’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंड’, ‘गुड बाय’, ‘बटरफ्लाई’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले है. आखिरी बार वो फिल्म चेहरे में दिखे थे.
वहीं, पिछले कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन के घर में काम करने वाला एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इस बात की इस जानकारी बिग बी ने अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को खुद दी थी. बता दें कि 2020 में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, एश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को कोरोना हो गया था.