इस फिल्म में गुजराती किरदार निभायेंगे अमिताभ बच्चन, आनंद पंडित ने ‘महानायक’ के बारे में किये कई खुलासे

बिग बी के अलावा, फिल्म में गुजराती सुपरस्टार यश सोनी और दीक्षा जोशी भी होंगे. यह फिल्म जय बोदास द्वारा निर्देशित है

By Prabhat Khabar Print Desk | May 19, 2022 9:43 PM

गुजराती सिनेप्रेमियों के लिए सरप्राइज है क्योंकि वे जल्द ही आगामी परिवार-केंद्रित कॉमेडी ‘फख्त महिलाओ मेट’ (Fakt Mahilao Mate) में एक गुजराती किरदार में महानायक अमिताभ बच्चन को देखने जा रहे हैं. बिग बी के अलावा, फिल्म में गुजराती सुपरस्टार यश सोनी और दीक्षा जोशी भी होंगे. यह फिल्म जय बोदास द्वारा निर्देशित है और इसका मुख्य आकर्षण कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का कैमियो होगा.

गुजराती किरदार निभायेंगे अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन लगभग 175 हिंदी फिल्मों में अभिनय करने के बाद अब गुजराती सिनेमा में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, वह फख्त महिलाओं मेट नामक फिल्म में एक गुजराती व्यक्ति की कैमियो भूमिका निभाते नजर आएंगे. अपनी लेटेस्ट बातचीत के दौरान, आनंद पंडित ने उस समय को याद किया जब उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट के साथ सुपरस्टार से संपर्क किया था, जिससे बिग बी ने खुलासा किया कि उन्होंने उन्हें ‘तुरंत’ हां कर दी.


आनंद पंडित ने किया खुलासा

आनंद पंडित के अनुसार, अमिताभ बच्चन उनके प्रिय मित्र हैं और जब उन्होंने सुपरस्टार से पूछा कि क्या वह उनकी महिला केंद्रित फिल्म में एक कैमियो निभाएंगे, तो बिग बी ने उन्हें तुरंत हां कह दिया. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार आनंद पंडित ने कहा, “मेरे लिए अमित जी के बिना किसी भी परियोजना की कल्पना करना मुश्किल हो रहा है, जो वर्षों से मेरे लिए एक दोस्त और मार्गदर्शक रहे हैं. उसी क्षण मैंने उनसे पूछा कि क्या वह ‘फकट’ में एक कैमियो करेंगे. उन्होंने स्क्रिप्ट सुनने या यह जानने के लिए नहीं कहा कि निर्देशक कौन है और सेट पर आए. यह पहली बार है जब अमित जी किसी गुजराती फिल्म में गुजराती का किरदार निभा रहे हैं.”

भाषा में कोई परेशानी नहीं

उसी बातचीत के दौरान आनंद पंडित ने दिग्गज की सराहना करते हुए दावा किया कि, वह हमेशा समय पर सेट पर आते हैं. निर्माता ने कहा कि भाषा परिवर्तन ने कोई बाधा नहीं पैदा की क्योंकि अभिनय उनके लिए स्वाभाविक रूप से आता है. अमिताभ बच्चन ने भी अपने कैमियो को फिल्माते समय फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी और इसके मजाकिया मोड़ को पसंद किया.

Also Read: Preity Zinta ने सलमान खान संग शेयर की थ्रोबैक तसवीर, फैंस से बोली- कैप्शन देना चाहेंगे क्या?
मैंने उन्हें ‘लावारिस’ में देखा था

आनंद पंडित ने कहा, “गुजराती के साथ उनकी सहजता से हर कोई हैरान था लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वह एक भाषाविद् हैं और आसानी से विभिन्न भाषाओं की बारीकियों को समझ लेते हैं. मुझे याद है कि मैंने उन्हें ‘लावारिस’ में देखा था, जहां उन्होंने एक कॉमेडी सीन में कई भाषाएं बोली थीं और मुझे कम ही पता था कि एक दिन वह कैमरे का सामना करेंगे. मेरी अपनी गुजराती फिल्म! हमेशा की तरह, उन्होंने अपनी व्यावसायिकता और करिश्मे से सभी को चकित कर दिया.”

Next Article

Exit mobile version