महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए खुलासा किया है कि वह हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए. दिग्गज अभिनेता एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे. अभिनेता इस समय मुंबई में अपने बंगले जलसा में हैं. फिल्म का शूट रद्द कर दिया गया है. इस फिल्म में साउथ स्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण भी हैं.
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया हेल्थ अपडेट
उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, "हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, मैं घायल हो गया हूं .. रिब (पसली) कार्टिलेज पॉप हो गया है और दाहिनी पसली की मांसपेशी फट गई.. शूट रद्द कर दिया.. एआईजी अस्पताल में सीटी द्वारा डॉक्टर से परामर्श और स्कैन किया हैदराबाद में और घर वापस आ गया.. स्ट्रैपिंग किया गया है... हां दर्दनाक .. हिलने-डुलने और सांस लेने में .. कुछ हफ़्ते लगेंगे सामान्य होने में... दर्द के लिए कुछ दवाएं भी चल रही हैं."
नाग अश्विन कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन
'प्रोजेक्ट के' की बात करें तो फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं और इसमें दीपिका पादुकोण और प्रभास भी हैं. जबकि दीपिका और अमिताभ बच्चन पहले भी एकसाथ काम कर चुके हैं. वहीं दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ प्रभास की पहली फिल्म है.
12 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
'प्रोजेक्ट के' को तेलुगु और हिंदी भाषा में एक साथ शूट किया जा रहा है. दीपिका की तेलुगु फिल्म की शुरुआत है और प्रभास के साथ उनकी पहली फिल्म भी है. एक्शन फिल्म के 2023 में सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है. निर्माताओं ने इस साल की शुरुआत में दीपिका के जन्मदिन पर उनका पहला लुक जारी किया था. यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
द इंटर्न में होंगे अमिताभ बच्चन
प्रोजेक्ट के फिल्म के अलावा अमिताभ के पास हॉलीवुड हिट द इंटर्न की आधिकारिक हिंदी रीमेक भी है, जिसमें वो फिर एक बार फिर दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आयेंगे.