Amitabh Bachchan Admitted, Corona Positive, Health Updates : महानायक अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी लोगों को दी थी. बिग बी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनके परिवार और स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराया गया. अब ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं, जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. अभिषेक बच्चन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव है. अभिषेक बच्चन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद के उनके सभी चार बंगलों - जलसा, प्रतिभा, जनक और वत्स को सेनिटाइजेशन के बाद सील कर दिया गया है. बंगले में काम करने वाले 30 लोगों का COVID-19 टेस्ट कराया गया है, सभी के रिपोर्ट का अभी इंतजार है. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने दी है.
अमिताभ बच्चन और उनके परिवार वालों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से पूरे देश से उनके सलामती के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है. जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने के लिए कोलकाता महानगर में पूजा और यज्ञ का आयोजन उनके फैंस क्लब की ओर से किया गया है. कोलकाता के बोंदेल गेट और श्यामबाजार में यज्ञ आयोजित किये गये. फैंस क्लब के एक सदस्य ने बताया कि महानायक की जल्द सलामती के लिए कोलकाता में यज्ञ और पूजा का आयोजन किया गया है. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल भी हो रहे हैं.
अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या और पोती आराध्या के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद देशभर में लोग उनके स्वास्थ्य कामना के लिए पूजा-पाठ में लग गये हैं. लखनऊ के गुरुद्वारा यहियागंज में उनके जल्द स्वस्थ्य होने के लिए लोगों ने अरदास की. गुरुद्वारा के सेक्रेटरी ने बताया, आज हम सभी ने उनके लिए अरदास की कि भगवान उनको दीर्घायु बक्से और भगवान से पूरे संसार को कोरोना से बचाने के लिए भी अरदास की है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली. आप दोनों के लिए मेरी प्रार्थना और बहुत सारा प्यार. आप दोनों जल्दी से स्वस्थ्य हो जाएं. इसके साथ ही सभी से निवेदन है कि मास्क पहनें और घर पर सुरक्षित रहें.'
लॉकडाउन के दौरान अमिताभ बच्चन ने एक शॉर्ट फिल्म भी शूट किया था. फैमिली नाम की इस शॉर्ट फिल्म की शूटिंग उनके घर से ही हुई थी. फिल्म में कोरोना वायरस से बचने और सोशल डिस्टेंसिग के बारे में लोगों को बताया गया था. अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में आलिया भट्ट, दिलजीत दोसांझ और रणबीर कपूर सहित कई स्टार्स नजर आये थे.
पूरा देश आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. प्रिय अमिताभ जी, मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं. इस देश के लाखों लोगों के लिए आप एक सुपस्टार हैं. आप लोगों के दिलों की धड़कन है. हम सभी आपकी अच्छी देखभाल करेंगे. जल्द ठीक होने के लिए शुभकामनाएं.
अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने मशहूर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें एडिशन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. हालांकि कोरोना वायरस के मद्देनजर सीनियर सिटीजन्स को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने काम करने के कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें सीनियर सिटीज़ंस को घर से बाहर निकलकर किसी भी तरह के काम करने की इजाज़त नहीं है.
महानायक ने अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आया है वह टेस्ट करवा ले. उन्होंने कहा है कि पिछले 10 दिनों में जो मेरे संपर्क में आए वो टेस्ट करा लें.
अभिषेक ने ट्विट करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी कि इससे पहले आज मैंने और मेरे पिता दोनों ने कोविज-19 के टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. हम दोनों में हल्के लक्षण होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों को सभी का परीक्षण किया जा रहा है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं. धन्यवाद.
खुद के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने शनिवार रात करीब 11 बजे ट्वीट किया, "मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल अथॉरिटीज़ को जानकारी दे रही हैं. परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. पिछले 10 दिनों में जो लोग भी मेरे करीब आए हैं, उनसे गुज़ारिश है कि वो अपनी जांच करा लें."
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्विट के माध्यम से अपने चाहने वोलों को ये जानकारी दी कि वो कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उनके परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए