30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Akshay Kumar ने कोरोना से लड़ने के लिए दान किए 25 करोड़, PM Modi ने की तारीफ

Akshay Kumar donates 25 crore : अक्षय कुमार ने इस महामारी से लड़ने के लिए अबतक के सबसे बड़ी रकम डोनेट की है. अक्षय ने पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपये दान किये हैं.

कोरोना वायरस महामारी को लेकर पुरी दुनिया में जंग जारी है. भारत में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है. भारत में COVID-19 के मामले शनिवार को बढ़कर 873 हो गए और संक्रमण के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है. इस जंग से लड़ने के लिए फिल्‍मी दुनिया से जुड़ी हस्तियां भी सामने आ रही है और दिल खोलकर दान कर रहे हैं. यह सि‍लसिला साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री से शुरू हुआ था और इसके बाद लगातार बड़े एक्‍टर इस मुहीम से जुड़ रहे हैं. अक्षय कुमार ने इस महामारी से लड़ने के लिए अबतक के सबसे बड़ी रकम डोनेट की है.

अक्षय कुमार ने पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपये दान किये हैं. अक्षय से पहले इतनी रकम किसी भी सुपरस्टार ने नहीं किया है. अक्षय ने ट्वीट किया,’ यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है. हमें कुछ करने की जरूरत है हम जो भी कर सकें. मैं अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये का योगदान पीएम राहत कोष में देने की प्रतिज्ञा करता हूं. आओ जीवन बचाएं. जान है तो जहान है.”

सोशल मीडिया पर लोग अक्षय कुमार के इस फैसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अक्षय के इस कदम को सराहा है. उन्‍होंने ट्वीट किया,’ बड़ा कदम अक्षय कुमार…स्‍वस्थ भारत के लिए योगदान देते रहें.’

अक्षय कुमार के कदम की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ अक्षय कुमार बचपन से आप मेरे रोल मॉडल हैं. मेरी इच्छा है कि मैं 10% भी आपकी तरह बनूं और एक उदाहरण सेट करूं. रील और रीयल सुपरस्टार… मुस्कुराते रहिए.’ एक यूजर ने लिखा,’ अक्षय कुमार ने कोरोना से लड़ने के लिए PM राहत कोष में 25 करोड़ दिये. अब सब मजबूरी में आएंगे.’

एक यूजर ने लिखा,’ आज @akshaykumar को दिल से सलाम करता हूं .दूसरे सितारों ने जहां अब तक इस मुद्दे पर सन्नाटा मार रखा है ,वहीं अक्षय ने पीएम फंड में 25 करोड़ देने का ऐलान किया है .शाबाश अक्षय. जुग जुग जिओ.’ एक और यूजर ने लिखा- बहुत बहुत धन्यवाद अक्षय कुमार जी आप हमेशा देश के साथ खड़े रहते है इसलिए देशवासियों के तरफ से धन्यवाद.’

अक्षय कुमार से पहले बाहुबली एक्‍टर प्रभास ने 4 करोड़, महेश बाबू ने 1 करोड़, पवन कल्‍याण ने 2 करोड़, राम चरण ने 70 लाख, अलु अर्जुन ने 25 लाख, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 50 लाख और सुपरस्‍टार रजनीकांत ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 50 लाख रुपये दान किये हैं. वहीं कमल हासन ने अपने घर को अस्‍पताल बनाने की पेशकश की है. भोजपुरी इंडस्ट्री से अक्षरा सिंह ने एक लाख रुपये और अभिनेता रवि किशन अपनी एक माह की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये हैं.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के फैलने के बाद से पूरी दुनिया में इस महामारी के अब तक छह लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. विश्व के 183 देशों में अब तक संक्रमण के छह लाख पांच हजार 10 मामले सामने आए हैं जबकि 27 हजार 982 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण के एक लाख 4837 मामले सामने आए हैं जिनमें 1711 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है जहां मृतकों की संख्या 9134 और संक्रमित मामलों की संख्या 86 हजार 498 है. चीन इस महामारी का केंद्र है जहां मरने वालों की संख्या 3295 और संक्रमित मामलों की संख्या 81,394 रही. ये आंकड़े वास्तविक आंकड़ों का कुछ प्रतिशत ही हो सकते हैं क्योंकि कई देश संदिग्ध मामलों में अस्पताल में भर्ती होने पर ही जांच कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें