अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाल ही में फिल्म सेल्फी रिलीज हुई थी. हालांकि मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. इस बीच खिलाड़ी कुमार द एंटरटेनर्स टूर के लिए अमेरिका में है. शुक्रवार को उनका पहला परफॉर्मेस था, जिसमें वो नोरा फतेही के साथ जमकर डांस करते दिख रहे है. इसमें खास बात ये है कि अक्षय लहंगा पहनाकर थिरकते दिख रहे है. वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है.
अक्षय कुमार का डांस वीडियो वायरल
अक्षय कुमार इन दिनों द एंटरटेनर्स टूर पर है. विरल भयानी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अक्षय कुमार औऱ नोरा फतेही स्टेज पर मैं खिलाड़ी सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे है. अक्षय अपने ब्लैक आउटफिट के ऊपर लाल लहंगा पहनकर अपना डांस शुरू करते है. वीडियो में जैसे ही नोरा फतेही शॉर्ट रेड शिमरी आउटफिट में स्टेज पर उनके साथ शामिल होती है. जिसके बाद वो शर्टलेस लुक में दिखते है. फिर वो ब्लैक पैंट से लहंगा हटाते है.
यूजर्स कर रहे कमेंट
इस वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आग लगा दिया. एक यूजर ने लिखा, जिस उम्र में अक्षय कुमार है, उस उम्र में डांस करने का एनर्जी लेवल उनका हाई है. एक यूजर ने लिखा, घाघरा कौन पहनता है. एक यूजर ने लिखा, इनको भी रणवीर सिंह का भूत चढ़ गया. एक यूजर ने लिखा, क्या एनर्जी लेवल है.
अक्षय कुमार का आम वाला सवाल
अक्षय कुमार ने साल 2019 में पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया था. इसमें एक्टर ने उनसे आम को लेकर सवाल किया था. उन्होंने पूछा था, आपको आम खाना पसंद है? आप आम चूसकर खाते हैं या काटकर खाते हैं? इस सवाल को लेकर ट्रोल हुए अक्षय कुमार ने आज तक के सीधी बात में बात की. उन्होंने कहा, मैं पूछना चाहता था कि एक सामान्य व्यक्ति उस व्यक्ति के बारे में क्या जानना चाहेगा जिसकी वे प्रशंसा करते है. मैंने ज्यादा नहीं सोचा. गर्मी का मौसम था, आम का मौसम था, इसलिए मैंने उससे इसके बारे में पूछा. मैंने जो भी महसूस किया, मैंने पूछा. ऐसे लोग थे जिन्होंने पूछा था मुझसे मैंने गुलाबी पैंट क्यों पहनी, मैंने उनसे पूछा कि क्या प्रधानमंत्री को यह रंग पसंद नहीं है.