सोनू सूद के बाद अब अमिताभ बच्चन भी प्रवासियों को भेजने में जुटे, यूपी के मजदूरों को ऐसे भेजेंगे घर

Amitabh Bachchan- पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद संकट के इस समय में प्रवासी श्रमिकों के मसीहा के तौर पर उभरकर सामने आए हैं. सोनू सूद लगातार प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने का काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है. अब खबर आ रही है कि सोनू सूद के बाद अमिताभ बच्चन भी प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का इंतजाम कर रहे हैं. जल्द मुंबई से 10 बसें उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए रवाना होंगी.

By Divya Keshri | May 27, 2020 9:36 AM

पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) संकट के इस समय में प्रवासी श्रमिकों के मसीहा के तौर पर उभरकर सामने आए हैं. सोनू सूद लगातार प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने का काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है. अब खबर आ रही है कि सोनू सूद के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का इंतजाम कर रहे हैं. जल्द मुंबई से 10 बसें उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए रवाना होंगी.

Also Read: अमिताभ बच्चन का गाना ‘गुजर जाएगा’ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने प्रवासी मजदूरों की कठिन यात्रा को आसान बनाने में भी काफी मदद की है. उनकी टीम पैदल अपने गांव के लिए रवाना होने वाले श्रमिकों को भोजन के पैकेट, पानी की बोतल और चप्पल की आपूर्ति करने का काम कर रही हैं. काफी प्रयासों के बाद उनकी टीम इस गुरुवार को 10 से अधिक बसों को यूपी भेजेगी. इन बसों को हाजी अली से भेजा जाएगा.

अमिताभ बच्चन से जुड़े हुए सूत्र ने पूणे मिरर को इस बारे में बताते हुए कहा, “हाजी अली ट्रस्ट और पीर मखदूम साहेब ट्रस्ट के साथ मिलकर अमिताभ बच्चन ने दैनिक आधार पर पके हुए खाने के करीब 4500 पैकेट बांटने शुरू किये. 28 मार्च के बाद से वह वह मुंबई के अलग-अलग स्थानों जैसे हाजी अली दरगाह, अनटॉप हिल, घारावी, जुहू आदि पर रोजाना 4500 पैकेट पका हुआ खाना बांट रहे हैं. उन्होंने 10000 परिवारों को राशन के लगभग 10000 पैकेट बांटे हैं. इसके अलावा एजेंसियों और लोकल अधिकारियों की सहायता से अमिताभ बच्चन की टीम अभी तक अनगिनत मास्क, सैनिटाइजर और 20 हजार से भी ज्यादा पीपीई किट्स मुंबई के अस्पतालों में बांट चुकी है.

हाल ही अमिताभ बच्चन का गाना ‘गुजर जाएगा’ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने जा रहा है. गाने में अलग अलग क्षेत्रों से 60 से अधिक सेलेब्रिटीज एकसाथ दिखाई दिए थे. इस गाने में अमिताभ बच्चन नरेटर की भूमिका को निभाते दिखे थे. 50 सिंगर्स इस गाने का हिस्सा रहे हैं. वीडियो में इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां सोनू निगम, श्रेया घोषाल, रवीना टंडन, कपिल शर्मा, मनोज बाजपेयी, एकता कपूर, मोनाली ठाकुर, रिचा चड्ढा, शान, महेश भूपति, सानिया मिर्जा, सनी लियोनी, सायंतानी घोष, वरुण प्रभु दयाल गुप्ता, सनी लियोन, सानिया मिर्जा, लिएंडर पेस, महेश भूपति, बाइचुंग भूटिया, विजेंद्र सिंह नजर आएंगे. इसके साथ ही सुशील कुमार, दीपा मलिक, अंजुम चोपड़ा, कपिल शर्मा और मनोज बाजपेयी सहित सोनू निगम, श्रेया घोषाल, अनन्या बिड़ला, कैलाश खेर, शान, जावेद अली, ज्योति नूरन, अखिल सचदेव, हंस राज हंस, बाबुल सुप्रियो, ऋचा शर्मा और विपिन अनेजा जैसे गायक भी इसमें शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version