Ponniyin Selvan: फिल्म पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) से ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) का लुक हाल ही में रिवील किया. इस लुक में ऐश्वर्या रानी नंदिनी के रूप में बड़े पर्दे पर लंबे समय के बाद वापसी कर रही है. पोस्टर में वो काफी रॉयल लगी थी. उनके इस लुक की तारीफ हर किसी ने की. वहीं, उनके पति अभिषेक बच्चन ने भी उनकी तारीफ की.
ऐश्वर्या राय की अभिषेक बच्चन ने की तारीफ
निर्माता मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 इन दिनों चर्चा में है. बीते दिन मेकर्स ने ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक शेयर किया था. इसमें एक्ट्रेस किसी खूबसूरत परी से कम नहीं लगी थी. फैंस उन्हें बस देखते ही रह गए थे. साड़ी के साथ ऐश्वर्या ने हैवी ज्वेलरी पहना हुआ था. उनका ये अंदाज देख अभिषेक बच्चन भी उनपर फिदा हो गए.
पोन्नियिन सेलवन 30 सितंबर को होगी रिलीज
अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय बच्चन का ये लुक शेयर अपने इंस्टाग्राम पर किया. साथ ही एक दिल वाला इमोजी भी बनाया. बता दें कि पोन्नियिन सेलवन 30 सितंबर सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये मूवी तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. फिल्म में चियान विक्रम, तृषा, जयम रवि, लाल, जयराम, पार्थिबन, कार्थी, प्रभु और प्रकाश राज अहम किरदार में दिखेंगे.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय
कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय आईफा अवॉर्ड्स 2022 में साथ में नजर आए थे. उनके साथ आराध्या भी दिखी थी. परफॉर्मेंस के दौरान अभिषेक स्टेज से उतरकर एक्ट्रेस के सामने डांस करने लगे थे. ऐश्वर्या ने भी उनके साथ डांस किया था. उनका ये डांस करता वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

ऐश्वर्या राय की फिल्म
फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या राय पिछली बार मूवी फन्ने खां में दिखी थी. इसमें उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव भी थे. वहीं, अभिषेक बच्चन फिल्म दसवीं में दिखे थे, जिसमें उन्होंने एक नेता का रोल निभाया छथा. मूवी को मिला- जुला फैंस से रिस्पांस मिला था.