Aamir Khan IPL Commentary: एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म के लिए आमिर ने काफी मेहनत की है और इसमें उनके साथ करीना कपूर है. आज काफी इंतजार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के फाइनल में इसका ट्रेलर रिलीज होगा. इसके अलावा एक्टर फाइनल मैच की कमेंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर
आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर आज रात 9:00 से 9:30 बजे के आस- पास रिलीज किया जाएगा. अब फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है. एक्टर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन आईपीएल 2022 के फाइनल मैच की कमेंट्री करने वाले है. उनके साथ कुछ पूर्व क्रिकेटर भी शामिल होंगे. बता दें कि इस खबर ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ा दिया है.
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल के बीच मैच
आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल के बीच मुकाबला है. वहीं, बीते दिन आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर प्रीव्यू पर पानी पुरी खाते दिखे. सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हुए, जिसमें वो पानी पुरी का लुत्फ उठाते दिखे. इस दौरान एक्टर व्हाइट टी शर्ट, पिंक शर्ट और स्टाइलिश पैट में दिखे. उन्होंने चश्मा भी पहना था.
लाल सिंह चड्ढा फिल्म में करीना
लाल सिंह चड्ढा फिल्म में करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह भी अहम किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप पर आधारित है, जो 1994 में रिलीज हुई थी. लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
आमिर खान की बेटी
वहीं, हाल ही में आमिर खान ने अपनी बेटी आयरा खान के बर्थडे पर पूल पार्टी रखी थी. इस दौरान आयरा बिकिनी पहने केक काटती नजर आई थी. अपने आउटफिट को लेकर स्टारकिड सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई थी. इस पार्टी में आमिर के साथ उनकी दोनों एक्स वाइफ किरण राव औऱ रीना दत्ता भी नजर आई थी.