मुंबई : यूं तो सल्लू भाई अपनी फिल्मों में अकसर कॉमेडी करते नजर आते हैं, लेकिन वास्तविक जीवन में वे थोडे गुस्सैल हैं. जिस किसी ने भी उनका गुस्सा देखा है, वह जानता है कि सल्लू मियां की दबंगई से बचना मुश्किल है. कुछ ऐसा ही नजारा फगली फिल्म के सेट पर नजर आया, जब सलमान नाराज हो गये.
गुस्से में सलमान फगली के सेट पर गाने की शूटिंग अधूरी छोड़कर चले गये. टीम के लाख मनाने के बाद भी सलमान खान शूटिंग पर नहीं लौटे और उनके बगैर ही गाना पूरा करना पड़ा.दरअसल, सलमान खान को अक्षय की फिल्म फगली में उनके साथ कैमियो करना था.इस बार के कैमियो के लिए उन्होंने एक शर्त रखी थी कि गाने में उन्हें पूरी तवज्जो मिलनी चाहिए.
जब वे गाने की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अक्षय कुमार को ही पूरे गाने में लाइम लाइट पर रखा जा रहा है.ऐसे में उनका नाराज होना तो बनता ही था.सलमान का पारा चढ़ गया और वे शूटिंग छोड़कर चल दिये.ये गाना हनी सिंह ने गाया है.इसके बाद फिल्म निर्देशक कबीर सदानंद ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने.