मुंबई:छोटे नवाब सैफ अली खान का मानना है कि फिल्म निर्माण बेहद मुश्किल काम है. वे कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. सैफ ने साल 2009 में प्रदर्शित फिल्म ‘लव आज कल’ के जरिये फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा था. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि फिल्म निर्माण करना बेहद मुश्किल काम होता है. फिल्म ‘लव आज कल’ की सफलता के बाद सैफ अली खान ने ‘एजेंट विनोद’, ‘कॉकटेल’ और ‘गो गोवा गॉन’ जैसी कुछ फिल्मों का भी निर्माण किया.
सैफ अली इन दिनों ‘हैप्पी एनडिंग’ बना रहे हैं. सैफ अली खान अपनी फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ का सीक्वल नहीं बनाना चाहते हैं. सैफ का कहना है कि फिल्म का सेकेंड हॉफ दर्शकों को पसंद नहीं आया है. उन्होंने कहा जॉम्बी फिल्म का कॉन्सेप्ट हमने समय से पहले इंडिया में लॉन्च कर दिया था इसलिए संभवत दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आयी.