मुंबई:अभिनेत्री सोनम कपूर के बिकनी पहनने की खबर पूरे बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई है. इसपर चुप्पी तोड़ते हुए सोनम ने कहा कि "मेरे पिता ने ऐसा कभी नहीं कहा. मैंने एक संवाददाता सम्मेलन में यह कहा था कि मेरे पिता को लगता है कि फिल्म की शुरूआत अच्छी होगी. उस बयान को तोड-मरोडकर समाचार पत्रों में उसे बिकनी के हेडलाइन के साथ आया.""मुझे एहसास हुआ कि मैं जो बोलती हूं उसमें मुझे सतर्क रहना होगा. मैं अपने दिल की बात कह देती हूं. फिल्मोद्योग में ऎसी ईमादारी की सराहना नहीं होती. इसकी जगह उसे तोडा-मरोडा जाता है.
मैंने जो कहा था, अनुवाद में उसमें से बहुत कुछ गायब था." अभिनेत्रियां अधिकतर बिकनी पहनने का श्रेय पटकथा की मांग को देती हैं, लेकिन सोनम ने कहा कि "बेवकूफियां" में बिकनी पहनने का फैसला उनका अपना था. उन्होंने बताया, "यह निर्माता आदित्य चोपडा या निर्देशक नूपुर अस्थाना का विचार नहीं था कि मैं बिकनी पहनूं. यहां तक कि निर्देशक ने वन पीस बाथिंक कॉस्टयूम का सुझाव दिया था, लेकिन मुझे लगा कि बिकनी सही है."