10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सितारों के लिए पटकथा से समझौता नहीं कर सकता:रजत कपूर

नयी दिल्ली: फिल्म अभिनेता-निर्देशक रजत कपूर ने कहा है कि पटकथा की कीमत पर वह कभी भी अपनी फिल्मों में हिंदी सिनेमा के नंबर वन कलाकारों को शामिल नहीं कर सकते. ‘रघु रोमियो’, ‘मिक्सड डबल’, ‘मिथ्या’ सहित अन्य फिल्मों का निर्देशन करने वाले 53 वर्षीय रजत ने कहा कि पटकथा हमेशा फिल्म में महत्वपूर्ण होती […]

नयी दिल्ली: फिल्म अभिनेता-निर्देशक रजत कपूर ने कहा है कि पटकथा की कीमत पर वह कभी भी अपनी फिल्मों में हिंदी सिनेमा के नंबर वन कलाकारों को शामिल नहीं कर सकते. ‘रघु रोमियो’, ‘मिक्सड डबल’, ‘मिथ्या’ सहित अन्य फिल्मों का निर्देशन करने वाले 53 वर्षीय रजत ने कहा कि पटकथा हमेशा फिल्म में महत्वपूर्ण होती है.

रजत ने एक साक्षात्कार में कहा, मैं हमेशा फिल्म बनाने वाला निर्माता नहीं हूं. मैं एक पटकथा लिखने में काफी समय लेता हूं. मैं हर दिन सामना करने वाले मुद्दों पर फिल्में बनाता हूं लेकिन मैं र्ढे से बचता हूं. मेरी फिल्में आम आदमी के लिए है और कोई भी अभिनेता इसमें मुख्य भूमिका निभा सकता है. मैंने सितारों के लिए कभी भी अपनी फिल्म से समझौता नहीं किया. वास्तव में मुङो इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. बहुमुखी अभिनेता एक बार फिर से दिल्ली पर आधारित ‘आंखों देखी’ फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें