राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनने जा रही निर्माता रितेश सिधवनी व फरहान अख्तर के संयुक्त बैनर एक्सल एंटरटेनमेंट की फिल्म रईस में शाहरुख खान के साथ फरहान भी मुख्य भूमिका में होंगे.
मगर अब बताया जा रहा है कि तारीखों की समस्या के कारण फरहान इसमें काम नहीं कर पायेंगे और उनकी जगह सैफ अली खान को लेने की तैयारी हो रही है. सूत्रों का कहना है कि पहले इस फिल्म में फरहान एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाने के लिए तैयार थे. मगर अब उनके सामने तारीखों की समस्या आड़े आ रही है.