मुंबई:कंगना रानौत की हालिया प्रदिर्शत फिल्म ‘क्वीन’ में उनके काम को आमिर खान ने खूब सराहा है. उन्होंने फिल्म में कंगना के एाक्टंग की जम कर तारीफ की है. उन्होने ट्विटर पर फिल्म की तारीफ के कसीदे पढ़े है. उन्होंने कहा है – क्या फिल्म है!!! आप सबको क्वीन जरूर देखनी चाहिए!!! जिन्होंने इस फिल्म को नहीं देखा है कृपया जाकर इस फिल्म को जरूर देखिए. यह फिल्म हर लड़की और महिलाओं को देखनी चाहिए.
सच में इस फिल्म को तो हर पुरु षों को भी देखना चाहिए. विकास बहल और उनकी टीम को धन्यवाद!!! और कंगना तुमने तो कमाल कर दिया, तुम्हें ढेर सारा प्यार. सात मार्च को प्रदिर्शत हुई ‘क्वीन’ को दर्शकों और समीक्षकों की काफी तारीफें मिल रही हैं. फिल्म एक युवती की कहानी है, जो अपने हनीमून पर अकेले गयी है और इस यात्र के दौरान अपने अस्तित्व को तलाशती है. अभिनेता राजकुमार राव ने भी फिल्म में काम किया है.