नयी दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान ने इस साल के अंत तक विवाह के बंधन में बंधने का संकेत दिया है क्योंकि वह अब अकेले रहते-रहते उब चुके हैं.कल शाम ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2014’ में 48 वर्षीय ‘जय हो’ स्टार ने इस बात से इनकार नहीं किया कि वह रोमानियाई सुन्दरी लुलिया वान्तुर के साथ जीवन भर के बंधन में बंध सकते हैं. कथित रुप से सलमान पिछले कुछ समय से वान्तुर को डेट कर रहे हैं.
सलमान ने कहा, ‘‘अब मैं संक्रमण काल में हूं और मुझे अच्छा लग रहा है. 15 साल की उम्र से मुझे कभी बदलाव नहीं मिला. पहली बार मुझे ऐसा मौका मिला है. और पिछले ढाई साल से मुझे बदलाव का खूब अवसर मिला है. और अब बदलावों पर अटकलें लगानी बंद कर देनी चाहिए क्योंकि जल्दी ही मेरे जीवन में कुछ बदलने वाला है..’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानवता को मानता हूं.
मैं इस्लाम, ईसाई दोनों धर्मों को मानता हूं और जितना संभव हो सकते उतना ज्यादा सही काम करने का प्रयास करता हूं. मैं काफी भाग्यशाली रहा हूं. मेरे पिता पठान हैं, मां हिन्दू हैं और दूसरी मां ईसाई. मेरे बहनोई पंजाबी हैं और पत्नी को बाहर से लाने की सोच रहा हूं….’’ सलमान का नाम अक्सर उनकी सह-कलाकारों के साथ जुड़ता रहा है और उन्हें बहुत ज्यादा नियंत्रण रखने वाले प्रेमी के रुप में जाना जाता है. सलमान खुद भी मानते हैं कि वह बहुत खराब प्रेमी रहे हैं.उनका कहना है, ‘‘जब आप किसी रिश्ते में होते हैं तो यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह आपको छोड़कर ना जाए और इसके लिए आप कुछ भी करते हैं. आप अच्छा बनने का प्रयास करते हैं. आप चुप रहते हैं, चिल्लाते हैं और रोते भी हैं, लेकिन जब कुछ काम नहीं करता तो आप उसे जाने देते हैं.’’