मुंबई:बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म ‘शादी के साइड इफेट्स’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म 18 फरवरी को रिलीज हो रही है. मगर अपनी शादी के बाद वो सबको टिप्स देती कुछ ज्यादा नजर आ रहीं हैं.
दरअसल विद्या ने कहा कि अगर आप एक असुरक्षित रिश्ते में हैं, जिसमें सुरक्षा की भावना नहीं है तो शायद आप खुश न रहें. शायद आपके करियर में हलचल मच जाए लेकिन अगर आप रिश्ते से खुश हैं तो ये आपकी मदद करेगा.
विद्या ने कहा कि मेरे अंदर कुछ अशांति थी जो शादी के बाद थोड़ी शांत हो गई. निश्चित रूप से ये काम में ध्यान लगाने में मेरी मदद कर रही है. मैं शादी करके बहुत खुश हूं.