मराठी परिवार से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री माधुरीदीक्षितने कहा कि मराठी फिल्में भी बॉलीवुड की तरह ही आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘मैंने हाल की मराठी फिल्में नहीं देखी हैं, लेकिन हां मैंने ‘नटरंग’ (2010) और ‘जोगवा’ (2009) देखी है. वे जिस तरह की फिल्में बना रहे हैं मैं उससे प्रभावित हुई थी.’
उन्होंने कहा, ‘‘मराठी फिल्मोद्योग ने कुछ वर्षों में विकास किया है. जहां तक मराठी फिल्में बनाने का संबंध है तो मैंने अभी इस बारे में नहीं सोचा.’’
अपने नृत्य से लोगों के दिलों को जीतने वाली माधुरी से अभी तक किसी मराठी फिल्मनिर्माता ने संपर्क भी नहीं किया है.