बॉलीवुड के दो न्यू कमर अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी पहली बार स्क्र ीन पर फिल्म 2 स्टेट्स में नजर आने वाली है. इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में आलिया और अर्जुन एक नक्शे पर लेटे नजर आ रहे हैं जो फिल्म के टॉपिक को बखूबी दर्शाता है. चेतन भगत के उपन्यास टू स्टेट्स पर बन रही इस फिल्म को अभिषेक वर्मा ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म 2 स्टेट्स की कहानी एक पंजाबी लड़के की है, जिसे तमिल लड़की से प्यार हो जाता है और फिर शुरू होता है दो राज्यों के अलग-अलग कल्चर का टकराव. यानि ये फिल्म 1981 में हिट फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ जैसी कहानी हो सकती है और ये फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी. अर्जुन के साथ काम कर के बेहद खुश नजर आ रही आलिया का कहना है कि अर्जुन का मेरे जीवन में विशेष स्थान है. जब मैं अर्जुन के साथ 2 स्टेट्स की शूटिंग कर रही थी तब वो मेरे अच्छे दोस्त बन गए. अर्जुन बेहद फनी हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है.