कराची: पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन के लिए ‘अनापत्ति प्रमाण पत्र’ (एनओसी) जारी करने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही पाकिस्तान में नई फिल्मों ‘गुंडे’ और ‘हंसी तो फंसी’ के प्रदर्शन पर रोक लग गई है.
संघीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय फिल्मों के वितरकों और प्रदर्शकों को बताया है कि वह नए कानून और नियमों को लागू कर रहा है और संघीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाएंगे.पाकिस्तान के प्रमुख वितरकों व प्रदर्शकों में से एक और कराची में एट्रियम सिनेप्लेक्स चलाने वाले नवाब सिद्दीकी ने कहा कि प्रशासन ने पिछले माह भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन रोक दिया था.
उन्होंने कहा, ‘‘पूरी प्रक्रिया पर ही रोक लगा दी गई है और हमें ‘गुंडे’ और ‘हंसी तो फंसी’ जैसी नई फिल्मों के लिए एनओसी नहीं मिल सके. इन फिल्मों का हमारे सिनेमाघरों में बेसब्री से इंतजार था.’’