मुंबई:बॉलीवुड धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और कंगना रनौत बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से भिड़ती हुई नजर आयेंगी. दरअसल, विकास बहल निर्देशित कंगना स्टारर फिल्म ‘क्वीन’ और माधुरी की ‘गुलाब गैंग’ सात को रिलीज होने जा रही है. कंगना की ‘क्वीन’ पहले 28 फरवरी को रिलीज होनेवाली थी, लेकिन अब फिल्म की डेट बढ़ा कर सात मार्च कर दी गयी है. ऐसे में अब दोनों का भिड़ना तय है.
सूत्रों की मानें, तो ‘क्वीन’ की रिलीज डेट इस वजह से बढ़ायी गयी है, ताकि उसे विद्या बालन, फरहान की फिल्म ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ से टकराना ना पड़े. ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ 28 फरवरी को रिलीज होगी. कंगना को अब सौमिक सेन की माधुरी व जूही की ‘गुलाब गैंग’ के साथ अली जाफर, यामी गौतम की ‘टोटल सियापा’ से भी भिड़ना होगा. फिल्म ‘टोटल सियापा’ भी सात मार्च को रिलीज होगी. समीक्षकों का कहना है कि एक दिन में तीन फिल्मों के रिलीज होने से फिल्मों के कारोबार पर फर्क पड़ेगा. अब देखना होगा कि क्वीन बनी रानी गुलाब गैंग, टोटल सियापा का मुकाबला कर पाती है या नहीं.