अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म हॉलीडे का फर्स्ट लुक लांच हो चुका है. फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगाडोस और निर्माण विपुल शाह ने किया है. रिलायंस एंटरटेंमेंट की पेशकश ‘हॉलीडे : ए सोल्जर नेवर ऑफ डय़ूटी’ 6 जून को प्रदर्शित होगी.राउडी राठौर, डोकर, वंस अपॉन ए टाइम इंन मुंबई दोबारा के बाद एक बार फिर इस फिल्म में अक्षय के साथ सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी नजर आएगी.
अक्षय ने एक बयान में कहा कि मैं पहली बार डीआईए की भूमिका निभा रहा हूं. एक ऐसी भूमिका जिसे निभाते समय मैंने मजा लिया. उन्होंने कहा कि अगली दफा अगर किसी ने मुझसे पूछा कि अगर आप अभिनेता नहीं होते तो क्या होते तो मैं कहूंगा कि डीआईए बनना मेरी सूची में शीर्ष पर है.