मुंबई: नगर की एक सत्र अदालत ने फिल्म अदाकार सलमान खान के खिलाफ 2002 की हिट-ऐंड-रन मामले में अभियोजन पक्ष से आज कहा कि वह 25 फरवरी तक दस्तावेजों तथा गवाहों की अंतिम सूची पेश कर दे ताकि इस मामले की सुनवाई का कार्यक्रम तय किया जा सके.सलमान के वकील श्रीकांत शिवाडे ने कहा कि वह दस्तावेजों की स्वीकार्यता पर अपना पक्ष 25 फरवरी को दाखिल करेंगे. सत्र न्यायाधीश डी डब्ल्यू देशपांडे ने कहा कि स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेजों पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत 25 फरवरी को सुनवाई का कार्यक्रम तय करेगी.
सलमान पर आरोप है कि उन्होंने सितंबर 2002 में अपनी टोयोटा लैंड क्रुजर बांद्रा में एक बेकरी के बाहर फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ा दी थी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य घायल हो गए थे.अभियोजन पक्ष ने पहले अदालत को सुचित किया था कि वह 64 गवाहों से जिरह करना चाहते हैं.अदालत ने पिछले साल 5 दिसंबर को इस आधार पर ताजा सुनवाई के आदेश दिए थे कि गैर-इरादतन हत्या के आरोपों के संदर्भ में गवाहों से जिरह नहीं की गयी थी जो अदालती कार्यवाही के बीच में सलमान के खिलाफ लगाया गया था. गैरइरादतन हत्या के आरोप के तहत 10 साल तक की कैद की सजा का प्रावधान होता है.