बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर पक्के दोस्त है। यह हम नहीं बल्कि "देशी गर्ल" यानी प्रियंका चोपडा कह रही है। दरअसल, प्रियंका चोपडा की 14 फरवरी को फिल्म गुंडे रिलीज होने जा रही है.प्रियंका ने कहा कि उनकी दोस्ती कमाल की है. मैंने दो हीरो वाली कई फिल्मों में काम किया है, आप आसानी से ये पता लगा सकते हैं कि दो लोग सचमुच अच्छे दोस्त हैं या सिर्फ अभिनय ही कर रहे हैं.
ये दोनों प्रियंका जैसी बड़ी हीरोइन के साथ काम कर काफी एक्साइटेड हैं. प्रियंका उनसे काफी सीनियर हैं और बहुत ज्यादा एक्सपीरियंस्ड भी. लेकिन प्रियंका का डाउन टू अर्थ रवैया इन दोनों को बहुत पसंद आया. पहले इन्हें लग रहा था कि पता नहीं प्रियंका इन दोनों के साथ कैसा बिहेव करें लेकिन अब इन्हें प्रियंका की असलियत पता चली. प्रियंका के इस बिहेव से ये काफी इंप्रेस हुए. उन्हें बहुत अच्छा लगा.
ऐसे में जहां प्रियंका इन दोनों के काम की तारीफ कर रही हैं, तो इनका खुश होना भी लाजिमी है. अब प्रियंका के काम को ऑडियंस की कितनी तारीफ मिलेगी, यह देखने वाली बात होगी.