मुंबई : इन दिनों रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच गजब की ट्यूनिंग देखने को मिल रही है. आपको यह जानकार खुशी होगी कि यह ट्यूनिंग सिर्फ फिल्मों में नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी देखने को मिल रही है.
आजकल ये दोनों हमेशा एक साथ दिखते हैं और एक-दूसरे को एक मिनट के लिए भी अपनी आंखों से ओझल नहीं होने देना चाहते. हद तो तब हो गयी, जब आहना देओल की शादी में रणवीर सिंह, दीपिका के पीछे वॉशरूम तक पहुंच गये. रणवीर दीपिका के लिए इस कदर बेकरार हैं कि वे बाथरूम में भी दीपिका को अकेला छोडना नहीं चाते.
जब से रामलीला में रणवीर ने दीपिका के साथ नयन लडाया है, वे दीपिका के दीवाने हो गये हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि आग एकतरफा नहीं है, दीपिका भी रणवीर के लिए उतनी ही दीवानी हैं.