कोलकाता का मशहूर बीबीडी बाग दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ के लिए रविवार को शूटिंग स्थल बन गया जिसे डलहौजी स्क्वायर भी कहते हैं. इस इलाके में दफ्तरों की बहुतायत है जो रविवार को सुनसान सा रहता है लेकिन आज यह पुराने जमाने जैसा दिख रहा था.
यहां बंगाल के मशहूर काल्पनिक जासूसी किरदार ब्योमकेश बख्शी की कहानी पर बन रही फिल्म के लिए विंटेज कारों, विंटेज ट्रामकारों, घोड़ागाड़ियों के साथ भगवा वस्त्र में कीर्तन गायकों तथा धोती-कुर्ता पहने पुरुषों का जमावड़ा था जो 1940 के दशक का सा दृश्य जीवंत कर रहे थे. सुशांत सिंह राजपूत डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी के शीर्ष किरदार में दिखाई देंगे.फिल्म के सूत्रों ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग कोलकाता में दूसरी बार की जा रही है. इससे पहले पिछले महीने इसे शूट किया गया था.