मुंबई:युवा दिलों की धड़कन मानी जाने वाली अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म को लेकर कूल रहती हैं. फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनुष्का 100 करोड़ क्लब के बारे में नहीं सोचती हैं. वह सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहती हैं.
अनुष्का की इस साल पीके, एनएच 10 और बांबे वेलवेट जैसी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. एनएच 10 बतौर निर्माता अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म है. अनुष्का ने कहा ‘मैं पीके और बांबे वेलवेट में पूरी तरह से बिजी हूँ. मैं इस फिल्म के जरिए दो बेहतरीन निर्देशकों और बेहतरीन अभिनेताओ के साथ काम कर रही हूं. मैं इन पलों का अभी आनंद उठा रही हूं. मैं 100 करोड़ क्लब के बारे मे चिंतित नही हूं.