18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुंडे के साथ जुड़ी है यश चोपड़ा की यादें

यशराज फिल्म्स की आने वाली फिल्म गुंडे से दिवांग्त फिल्कार यश चोपड़ा की यादें जुड़ी हैं. फिल्म के निर्देशक अब्बास अली जफर बताते हैं कि ‘गुंडे’ वो आखिरी फिल्म थी, जिसकी स्क्रिप्ट यश चोपड़ा ने सुनी थी.असल में इस फिल्म के साथ यश चोपड़ा की यादें और उनके सपने जुड़े हैं, जिसे अली ने पूरा […]

यशराज फिल्म्स की आने वाली फिल्म गुंडे से दिवांग्त फिल्कार यश चोपड़ा की यादें जुड़ी हैं. फिल्म के निर्देशक अब्बास अली जफर बताते हैं कि ‘गुंडे’ वो आखिरी फिल्म थी, जिसकी स्क्रिप्ट यश चोपड़ा ने सुनी थी.असल में इस फिल्म के साथ यश चोपड़ा की यादें और उनके सपने जुड़े हैं, जिसे अली ने पूरा किया है.

इस फिल्म को लेकर वे अली के साथ घंटों चर्चा करते थे. यही नहीं, उन्होंने फिल्म पर अली को कई जरूरी सलाह भी दी थीं. फिल्म की कहानी 80 के दशक में कोयला-खान के माफिया के आसपास घूमती है. यश चोपड़ा ने भी कोयला-खनन माफिया पर ‘काला पत्थर’ नाम से फिल्म बनाई थी. उन्होंने जब ‘काला पत्थर’ बनाई थी, उस दौरान उन्हें वो फिल्म रियल लोकेशन पर शूट करने की इच्छा थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया था, इसलिए उन्होंने उसके लिए सेट बनवाया.

लेकिन यश चोपड़ा ने अली को साफ शब्दों में समझाया कि चाहे कुछ भी हो वे ‘गुंडे’ की शूटिंग असल लोकेशन पर ही करें और उससे जुड़ी कई जानकारी उन्होंने अली को दी.

फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इरफान खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें