10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्या बालन और युवराज को पद्मश्री

पद्म पुरस्कारों की सूची नयी दिल्ली : केंद्र की यूपीए सरकार ने शनिवार को प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों की घोषणा की. इस वर्ष पद्म पुरस्कारों के लिए राष्ट्रपति ने 127 नामों का अनुमोदन किया है जिनमें दो पदम विभूषण, 24 पद्म भूषण और 101 पदम श्री पुरस्कार हैं. पद्म पुरस्कार से इस साल सम्मानित होने वाले […]

पद्म पुरस्कारों की सूची

नयी दिल्ली : केंद्र की यूपीए सरकार ने शनिवार को प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों की घोषणा की. इस वर्ष पद्म पुरस्कारों के लिए राष्ट्रपति ने 127 नामों का अनुमोदन किया है जिनमें दो पदम विभूषण, 24 पद्म भूषण और 101 पदम श्री पुरस्कार हैं. पद्म पुरस्कार से इस साल सम्मानित होने वाले लोगों में 27 महिलाएं हैं.

अभिनेत्री विद्या बालन व क्रिकेटर युवराज सिंह को पद्मश्री और अभिनेता कमन हासन, बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद और टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को पद्म भूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है. वैज्ञानिक डॉ आर ए माशेलकर और योग गुरु बीके एस अयंगर को पद्म विभूषण के लिए चुना गया है.

* 2 पद्म विभूषण : डॉ आर ए माशेलकर (वैज्ञानिक) व बीके एस अयंगर (योग गुरु).

* 24 पद्म भूषण : चित्रकार गुलाम मोहम्मद शेख (गुजरात), शास्त्रीय गायिका बेगम परवीन सुल्ताना (महाराष्ट्र), अभिनेता कमल हासन, न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी, लेखक रस्किन बांड, बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद, टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस व अन्य.

* 101 पद्मश्री : बंसी कौल (रंगकर्मी), सुदर्शन पटनायक (कलाकार), संतोष सीवान (फिल्मकार), विद्या बालन (अभिनेत्री), डॉ राजेश कुमार ग्रोवर (कैंसर विशेषज्ञ), अंजुम चोपड़ा (क्रिकेटर) व युवराज सिंह (क्रिकेटर).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें