मुंबई :आनेवाली फिल्म ‘किक’ में सलमान खान के साथ अभिनय करने वाले फिल्म कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि इस फिल्म में वह कोई छोटा-मोटा रोल नहीं कर रहे हैं. नवाजुद्दीन इसके पहले हिंदी फिल्मों सरफरोश, तलाश और अन्य में अभिनय कर चुके हैं. अब वह लोगों का मनोरंजन करने वाली फिल्म किक में नजर आयेंगे.
उन्होंने कहा कि व्यावसायिक फिल्मों में ए क्लास अभिनेताओं के साथ वह कोई छोटा मोटा किरदार अदा नहीं करेंगे. नवाजुद्दीन ने कहा कि किक की कहानी मुझे अच्छी लगी और इसने मुझे यह किरदार निभाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा, मैं सभी व्यावसायिक फिल्मों के विरोध में नहीं हूं. व्यावसायिक फिल्में अतार्किक नहीं होतीं. व्यावसायिक सिनेमा ने भी ‘3 इडियट’ जैसी अच्छी कहानी वाली फिल्में दी हैं. सलमान की इस छवि पर कि उनकी फिल्मों में सारा फोकस अन्य कलाकारों की बजाय हीरो पर ही रहता है, नवाज ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता है.
उन्होंने कहा कि जो किरदार मुझे दिया गया है वह वास्तव में बहुत अच्छा है और वह जो करता है वह तार्किक है. एक कलाकार के तौर पर मुझे कला की सभी विधाओं में अपना अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए. फिल्म में उनका नकारात्मक किरदार होने की बात पर नवाजुद्दीन ने कुछ भी कहने से इनकार किया. फिल्म में नवाजुद्दीन की भूमिका की शूटिंग होना अभी बाकी है.
उन्होंने कहा कि वह बड़े कलाकारों की फिल्मों में सहायक किरदार और नये निर्देशकों की फिल्मों में मुख्य किरदार करते रहेंगे. नवाजुद्दीन ने कहा, मैं इस तरह अपने काम में संतुलन लाने की कोशिश करूंगा. मेरे लिए फिल्म करने का मुख्य कारण अपना किरदार और फिल्म की कहानी रहेगा. यदि मुझे यह पसंद आयेगा तो ही मैं वह फिल्म करूंगा. मैं फिल्म के प्रदर्शन और किरदार की लंबाई की परवाह नहीं करता.