वयस्क फिल्मों की भारतीय मूल की कनाडाई सितारा सनी लियोन मिठाइयों की शौकीन हैं और यहबात उन्होंने स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि वह चाय में भी ज्यादा चीनी डालती हैं. सनी अब हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री बन गई हैं. यूटीवी स्टार के ‘ब्रेकफास्ट टू डिनर’ शो की शूटिंग के दौरान सनी ने कहा कि मुझे अपनी चाय में अधिक चीनी पसंद है.
उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादा मीठी चाय बनाने के लालच और डर के कारण वह अपने घर में चीनी रखने से परहेज करती हैं.सन्नी ने अपने घर पर गिटार बजाकर अपना संगीत कौशल भी दिखाया.
2012 रियलिटी शो ‘बिगबॉस 5’ में हिस्सेदारी के साथ सन्नी ने भारतीय मनोरंजन उद्योग में कदम रखा और इसके बाद उसी साल ‘जिस्म 2’ से उन्होंने बॉलीवुड में अपना आगाज किया.