7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभय ने कहा, विवाह विरोधी नहीं हूं

मुंबई: फिल्म अभिनेता अभय देओल ने कहा है कि वह आदिकाल से भारतीय समाज में चली आ रही पवित्र विवाह व्यवस्था के खिलाफ नहीं हैं.अभय ने बताया, ‘‘मैं विवाह विरोधी नहीं हूं. मैं शादी को एक सांस्कृतिक घटना मानता हूं, न कि एक प्राकृतिक घटना. मैं नहीं मानता कि जितना प्रतिबद्ध मैं पहले से हूं […]

मुंबई: फिल्म अभिनेता अभय देओल ने कहा है कि वह आदिकाल से भारतीय समाज में चली आ रही पवित्र विवाह व्यवस्था के खिलाफ नहीं हैं.अभय ने बताया, ‘‘मैं विवाह विरोधी नहीं हूं. मैं शादी को एक सांस्कृतिक घटना मानता हूं, न कि एक प्राकृतिक घटना. मैं नहीं मानता कि जितना प्रतिबद्ध मैं पहले से हूं उससे अधिक प्रतिबद्ध कागज के एक टुकड़े पर हस्ताक्षर करके हो जाउंगा.

चाहे मैं शादीशुदा हूं या नहीं, यदि मैं आपके साथ हूं तो मैं प्रतिबद्ध हूं और वह बदलेगा नहीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘तलाक लेकर शादी के रिश्ते को खत्म करना बहुत आसान है. विवाह का केवल एक मतलब है, वह है संपत्ति में भागीदार होना, तुम्हारे बच्चे तुम्हारा नाम विरासत में प्राप्त करें और कुल मिलाकर शादी करना कानूनी कारण है, न कि प्यार का.अभय, जिसके प्रेम संबंध पूर्व मिस ग्रेट ब्रिटेन प्रीति देसाई से हैं, ने कहा कि प्यार दोनों तरह से फलता-फूलता है, चाहे कोई शादी करे या न करे.

उन्होंने बताया, ‘‘मैं कह सकता हूं, हमें शादी करनी चाहिए क्योंकि मैं कठोर नहीं हूं. मैं पल-पल जीता हूं. ये मेरे विचार हैं और जो कुछ मैं कह रहा हूं, इससे किसी को भी प्रभावित नहीं होना चाहिए.’’ अभय ने कहा, ‘‘जो एक बात हम सब में सामान्य रुप से है, वह है मानवता.’’ उन्होंने बताया कि वह समाज द्वारा परिभाषित नैतिकता पर यकीन नहीं करते, बल्कि उनके अपने सिद्धांत हैं, जिन्हें उन्होंने अपने लिए तय कर रखा है और उनका पालन करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें