बिग बॉस सीजन 7 मेंएली अवराम ने खूब पॉप्युलैरिटी बटोरी. इस रिऐलिटी शो में वह सबकी चहेती बनी हुई थीं. अब सुना है कि वह सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म ‘ओह तेरी’ में नजर आएंगी. वैसे, तो अतुल ने फिल्म पूरी कर ली है और यह पोस्ट प्रॉडक्शन के लिए तैयार है, लेकिन इसके दो गानों की शूटिंग अभी बाकी है.
उल्लेखनीय है कि अतुल अग्निहोत्री निर्मित ओ तेरी में पुल्कित सम्राट, सारा जियान डायस की मुख्य भूमिका है. फिल्म का निर्देशन उमेश बिष्ट कर रहे है जो उनकी पहली फिल्म है.