बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मतोंडकर इनदिनों अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उनके और उनके पति मोहसिन अख्तर की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों एक रेस्टोरेंट में नजर आ रहे है. दोनों की कैमस्ट्री बेहद कूल और प्यारी लग रही है.
दोनों की शादी बीते मार्च महीने में हुई थी. मोहसिन कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल हैं जिन्हें अभिनय का बेहद शौक है. मोहसिन ने फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म ‘लक बाय चांस’ में नजर आये थे. जे जल्द ही फिल्म ‘इट्स अ मैन्स वर्ल्ड’ में लीड रोल निभानेवाले हैं. फिल्म वेश्यावृत्ति पर आधारित होगी जिसे सौरभा सेनगुप्ता ने डायरेक्ट किया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की मुलाकात वर्ष 2014 में फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी में हुई थी. मनीष दोनों के ही करीबी मित्र रहे हैं. उर्मिला और मोहसिन दोनों चाहते थे कि मनीष दोनों की शादी में मौजूद रहे क्योंकि दोनों को मिलाने में कुछ हद तक मनीष का भी हाथ था.